HBSE Haryana Board 10th Result 2019 Declared: ऐसे देखें 10वीं के रिजल्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल
HBSE 10th Result 2019: परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा indiaresults.com वेबसाइट पर भी विजिट करके 10वीं क्लास एग्जाम रिजल्ट देखे जा सकते हैं।

HBSE 10th Result 2019, BSEH Haryana Board 10th Result 2019: हरियाणा बोर्ड भिवानी (HBSE) ने शुक्रवार (17 मई 2019) को 10वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी किए गए। इसस पहले, करीब 2.30 बजे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसके बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए। छात्र अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या indiaresults.com वेबसाइट पर जाकर 10वीं क्लास एग्जाम रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं के एग्जाम दिए थे। इन सभी को परिणामों का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है।
HBSE 10th Result 2019: यहां चेक करें अपना रिजल्ट
यहां देखें 10वीं एग्जाम रिजल्ट देखने का सही तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं
स्टेप 2: यहां लिंक ‘download result link’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर भरें
स्टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
इसके अलावा स्टूडेंट्स यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Highlights
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2019 में शीर्ष रैंक दो लड़कियों और दो लड़कों को हासिल हुई है। झज्जर, जींद कैथल और पानीपत जिलों के हिमांशु, शालिनी, ईशा और संजू संयुक्त रूप से टॉपर हैं। चारों ने 500 में से 497 अंक यानी 99.4% अंक हासिल किए हैं।
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज पिछले साल से 6 प्रतिशत अच्छा रहा है। इस बार के परिणामों में शहरों के मुकाबले गांव का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। शहरी छात्रों का पासिंग परसेंटेज 54% रहा है, जबकि ग्रामीण छात्रों का पासिंग परसेंटेज 59% रहा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने आज शुक्रवार 17 मई, 2019 को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के 16 टॉपर्स में से 13 लड़कियां हैं और केवल 3 लड़के हैं।
हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए गए थे। जिसमें कॉमर्स स्ट्रीम में- रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 494 अंक रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) - 493 अंक रैंक - 3- मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 491 अंक
साल 2017 के हरियाणा बोर्ड परिणामों में गड़बड़ी देखने को मिली थी, जिसके बाद बोर्ड के दो कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया था। हालांकि बाद गड़बड़ी की वजह कंप्यूटर ग्लीच बताया गया था। उस दौरान 4.68 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था और कुल पासिंग परसेंटेज 97.68 प्रतिशत रहा था।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं। स्टेप 2: यहां लिंक ‘download result link’ पर क्लिक करें। स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर भरें। स्टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज पिछले साल से 6 प्रतिशत अच्छा रहा है। इस बार के परिणामों में शहरों के मुकाबले गांव का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। शहरी छात्रों का पासिंग परसेंटेज 54% रहा है, जबकि ग्रामीण छात्रों का पासिंग परसेंटेज 59% रहा।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 2019 में शीर्ष रैंक दो लड़कियों और दो लड़कों को हासिल हुई है। झज्जर, जींद कैथल और पानीपत जिलों के हिमांशु, शालिनी, ईशा और संजू संयुक्त रूप से टॉपर हैं। चारों ने 500 में से 497 अंक यानी 99.4% अंक हासिल किए हैं।
हरियाणा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए गए थे। साइंस स्ट्रीम में-रैंक 1- दीपक (रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी) - 497 अंक रैंक 2- मुस्कान भारद्वाज, एसडी वमावि छप्पार (झज्जर) - 492 अंक रैंक 3- गिफ्टी, जीवन ज्योति वमावि मंढौला (रेवाड़ी) - 490 अंक
इस साल 10वीं की परीक्षा में 3 लाख छात्र शामिल हुए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 42.6% छात्र हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं।
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों को परिणाम से संबंधित जानकारी चाहिए वे हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं। टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 4171 पर कॉल करके ले सकते हैं।
इस साल 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 51.5% पास हुए थे और इस साल 57.39% ने एचबीएसई मैट्रिक की परीक्षा पास की है। यानी इस साल करीब 6% पासिंग परसेंटेज अच्छा रहा है।
परीक्षा में शामिल होने वाले 3 लाख छात्रों में से लगभग आधे छात्र फेल हो गए हैं। 57.39% ने परीक्षा पास की है।
रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर लिखा रोल नंबर दर्ज करना होगा और नाम को सही लिखना होगा ताकि आधिकारिक वेबसाइटों पर उनके स्कोर की जांच की जा सके।
हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 का आयोजन 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 तक किया गया था।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं। स्टेप 2: यहां लिंक ‘download result link’ पर क्लिक करें। स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर भरें। स्टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।