- फर्जी डिग्री मामला: डूसू के पूर्व अध्यक्ष की बढ़ीं मुश्किलें, डीयू ने अंकिव बसोया के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
- वीडियो: राहुल गांधी के कार्यक्रम में एड-हॉक टीचर ने कही ऐसी बात, सब लोग बजाने लगे तालियां
- DUSU Election Result 2018: ABVP ने 3 सीटों पर मारी बाजी, NSUI के खाते में 1, अमित शाह और मनोज तिवारी ने कही ये बातें
DU 5th Cut Off List 2018 Science, Arts and Commerce: Delhi University, DU में एकेडमिक सत्र 2018-19 के लिए एडमिशन जारी हैं। मेरिट-आधारित पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश संबंधित कॉलेजों द्वारा जारी की गई कट ऑफ लिस्ट के आधार पर किया जाता है और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा संकलित किया जाता है। डीयू की संकलित 5 वीं कट ऑफ लिस्ट 2018 (12 जुलाई) du.ac.in पर जारी कर दी गई है। कॉलेज पूरे दिन व्यक्तिगत कट ऑफ सूचियां जारी करते हैं। अब अंडरग्रेजुएट के सभी कोर्सों में जनरल कैटेगरी की सीटें फुल हो चुकी हैं। वहीं एससी/एसटी आदि की कुछ सीटें बाकी हैं। श्री अरबिंदो कॉलेज, एसएसी इवनिंग कॉलेज ने 2018 के लिए अपनी 5 वीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। विवेकानंद कॉलेज ने भी 2018 के अपने पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है
लिंक पर क्लिक कर देखें शिवाजी कॉलेज की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें गार्गी कॉलेज की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें महाराजा अग्रसेन कॉलेज की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें माता सुंदरी कॉलेज की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें किरोड़ीमल कॉलेज की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें SRCC की पूरी लिस्ट
लिंक पर क्लिक कर देखें हिंदू कॉलेज की पूरी लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने भी अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। कॉमर्स हॉनर्स को छोड़ सारी सीटें फुल गई हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज ने अपनी पांचवी और आखिरी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र के लिए कट ऑफ 96.26 फीसदी हैं।
पीजीडीएवी (इवनिंग कॉलेज) जैसे कुछ संस्थानों ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी पाठ्यक्रमों के लिए पहले से ही कट ऑफ जारी कर दी है। हजारों छात्रों की उम्मीद इस सूची से जुड़ी हुई है क्योंकि विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने का उनका आखिरी मौका होगा। जिन विद्यालयों ज्यादातर सीटें जो रिक्त हैं अब आरक्षित श्रेणी में हैं।
इसके अलावा हिस्ट्री, गणित, हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी के लिए एडमिशन बंद हो चुके हैं। स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज ने भी 5 वीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीकॉम ऑनर्स सीटें अभी भी खुली हैं और कट ऑफ प्रतिशत घटकर 89 फीसदी हो गया है।
बीए में उपलब्ध कुल 10,172 सीटों में से 8,612 सीटों को भर दिया गया है, जो इस साल के लिए सबसे अधिक मांग वाला कोर्स बना रहा है। बीकॉम में उपलब्ध 6,483 सीटों में से 5,137 पर एडमिशन सुरक्षित किए गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में उपलब्ध 6,273 सीटों में से 5,085 बीकॉम ऑनर्स कोर्स की सीटें भर ली गई हैं।
बीकॉम ऑनर्स में 92-92.25 फीसदी एडमिशन हो चुके हैं। बीकॉम में 90 - 91.25 फीसदी एडमिशन हो चुके है। इकॉनोमिक्स ऑनर्स में 92-92.75 फीसदी एडमिशन हो चुके हैं।
डीयू की 5 वीं कटऑफ लिस्ट 2018 को du.ac.in पर आज रात को जारी किया जाएगा। सत्यवती कॉलेज ने अपनी पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। बीए में जनरल कैटेगरी के लिए अब एडमिशन नहीं मिल पा रहा है।