Delhi Nursery Admissions 2021: 18 फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस दिन जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
Delhi Nursery Admissions 2021: दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021 प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 तक होगी और कक्षा 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। प्रारंभ में, कक्षाएं कोरोना महामरी को देखते हुए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

Delhi Nursery Admissions 2021: नई दिल्ली में नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि सरकार ने पहले इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन पिछले सप्ताह प्रबंधन और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बातचीत के बाद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
निजी स्कूलों में नर्सरी सहित केजी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश शुरू होंगे। दिल्ली में लगभग 1700 स्कूल हैं। इन तीन प्रवेश स्तर की कक्षाओं के लिए फॉर्म 4 मार्च, 2021 तक भरे जाने चाहिए। बच्चे को नर्सरी के लिए चार वर्ष की आयु, केजी के लिए पांच वर्ष की आयु तथा कक्षा एक के लिए बच्चे की आयु छह वर्ष से कम होनी चाहिए।
नर्सरी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 18 फरवरी, 2021 से शुरू होगी। वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2021 है। प्रवेश के लिए पहली सूची 20 मार्च 2021 को जारी की जाएगी, दूसरी सूची 25 मार्च, 2021 तक निकलेगी। प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 तक होगी तथा कक्षाएं 1 अप्रैल 2021 से शुरू होंगी।
प्रत्येक साल एडमिशन दिसंबर और जनवरी के बीच हुआ करते थे परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से इसमें देर हुई। सरकार ने राज्य भर के सभी निजी स्कूलों को 17 फरवरी, 2021 तक मानदंड और प्वाइंट सिस्टम वेबसाइट पर प्रवेश अपलोड करने का आदेश दिया। दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021 प्रक्रिया 31 मार्च, 2021 तक होगी और कक्षा 1 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। प्रारंभ में, कक्षाएं कोरोना महामरी को देखते हुए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।