scorecardresearch

CUET-UG: इस साल दो के बजाय तीन पालियों में होगी परीक्षा, यूजीसी ने कई खामियों को किया दूर

‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा कि यूजीसी और राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (NTA) यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि सीयूईटी-यूजी परीक्षा बिना किसी परेशानी के संपन्न हो।

UGC
परीक्षा कई विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए होगी।

साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा स्नातक (CUET-UG) इस साल दो के बजाय तीन पालियों में होगी, साथ ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) जैसी परीक्षाओं में इसके विलय की घोषणा प्रभावी वर्ष से कम से कम दो साल पहले कर दी जाएगी। इसे लागू करने से कम से कम दो साल पहले किया जाएगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने एक साक्षात्कार में कहा कि यूजीसी और राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (NTA) यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं कि सीयूईटी-यूजी परीक्षा बिना किसी परेशानी के संपन्न हो।

अतिरिक्त कंप्यूटर और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है

उन्होंने कहा कि पिछले साल के विद्यार्थियों के अनुभव के मद्देनजर मैं सहमत हूं कि पिछली बार परीक्षा के दौरान कई खामियां सामने आईं, लेकिन इस साल सभी खामियों को दूर किया गया है। पिछली बार विद्यार्थियों को हुई परेशानियों को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई गई है और हम यह सुनिश्चित करने को तैयार हैं कि उम्मीदवार केवल परीक्षा की चिंता करें, न कि खामियों की। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक योजना के तहत अतिरिक्त कंप्यूटर और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई समस्या आने पर विद्यार्थियों को उन परीक्षा केंद्रों पर स्थानांतरित किया जा सके और परीक्षा रद्द न की जाए।

जामिया में 20 पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा सीयूईटी के जरिए दाखिला

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने स्नातक और स्नातकोत्तर में इस साल 20 पाठ्यक्रमों के अलावा शेष पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) को लागू नहीं करने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने इसके पीछे यह कारण बताया है कि उसके नियमों में बदलाव के लिए समय का अभाव है। इस साल, विश्वविद्यालय में बीएससी (आनर्स) भौतिकी, बीएससी (आनर्स) रसायन विज्ञान समेत 20 पाठ्यक्रमों में सीयूईटी के माध्यम से दाखिला मिलेगा।

पिछले अकादमिक वर्ष की तुलना में यह संख्या 10 अधिक है। यूजीसी को भेजे अपने जवाब में विश्वविद्यालय ने कहा कि वह स्नातक के 15 और स्नातकोत्तर के पांच पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी लागू करेगा। लेकिन अगले अकादमिक वर्ष से सीयूईटी-यूजी लागू करेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इन 20 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी जामिया में आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए जामिया ही प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इनके लिए भी आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि तीन अप्रैल निर्धारित की गई है।

इसरो युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के इसरो युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका’ के लिए पंजीयन शुरू हो गए है। इच्छुक उम्मीदवारों को इसरो ‘युविका’ 2023 पंजीकरण के लिए इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2023 है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन स्कूली बच्चों के लिए युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका’ नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है, जो अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में उभरते रुझानों अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों पर युवा विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए है। यह कार्यक्रम इसरो द्वारा छोटे बच्चों को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, विज्ञान और अनुप्रयोगों के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने के लिए चलाया जाता है।

रियल एस्टेट में विशेष एमबीए पाठ्यक्रम शुरू

रियल एस्टेट विनियमन एवं विकास अधिनियम (रेरा) से विनियमित रियल एस्टेट क्षेत्र में कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से पंजाब के लैमरिन टेक कौशल विश्वविद्यालय (एलटीएसयू) ने रियल एस्टेट में विशेष एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत करने के लिए दिल्ली के ‘सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन’ के साथ हाथ मिलाया है। दोनों संस्थानों के बीच इसको लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत एमबीए के साथ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा।

पढें एजुकेशन (Education News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 05:35 IST
अपडेट