CBSE Board Class 10, 12 Exams 2020 Passing Marks: पासिंग मार्क्स को लेकर बोर्ड ने किया है ये नया बदलाव, जानें कब जारी होगा पूरा एग्जाम शिड्यूल
CBSE Board Class 10, 12 Exam 2020 Passing Marks: इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में 2,25,143 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 2019 में कुल पास प्रतिशत 91.1 प्रतिशत, 2018 की तुलना में 4.40 प्रतिशत अधिक है।

CBSE Board Exam 2020 Pass Marks for Class 10th, 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए असेसमेंट की रिवाइज्ड लिस्ट जारी कर दी है। नई सूची के अनुसार, छात्र को अब असेसमेंट के हर विषय के हर सेक्शन में पास होना आवश्यक है। हर विषय के लिए, दो से तीन असेसमेंट के कंपोनेंट होते हैं, जैसे – थ्योरी, प्रैक्टिल और आंतरिक मूल्यांकन। नवीनतम सीबीएसई करिकुलम के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को प्रत्येक पेपर में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रत्येक असेसमेंट कंपोनेंट में पास होना होगा। अधिकांश विषयों के लिए, मूल्यांकन को थ्योरी और प्रैक्टिकल में बांटा गया है। इसमें प्रैक्टिकल के 20 नंबर होते हैं जबकि थ्योरी के 80।
33 प्रतिशत पासिंग मार्क्स के नियम के अनुसार, उम्मीदवारों को थ्योरी में 26 अंक और आंतरिक मूल्यांकन (20 अंक) में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 6 नंबर प्राप्त करने होंगे। हालांकि, जब पैक्टिकल विषयों की बात आती है जिसके 30 नंबर आते हैं, तब उम्मीदवारों को प्रैक्टिकल में 10 तथा थ्योरी के 70 में से 23 नंबर लाकर पास होना होगा।
इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में 2,25,143 उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 57,256 छात्रों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 2019 में कुल पास प्रतिशत 91.1 प्रतिशत, 2018 की तुलना में 4.40 प्रतिशत अधिक है। कुल 13 छात्रों ने परीक्षा में टॉप करने के लिए 500 में से 499 अंक हासिल किए। दूसरी ओर सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 83.4 प्रतिशत रहा है। डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने 500 में से 499 अंक हासिल किए और टॉपर्स के रूप में उभरे।