Career Options After 12th: हवाई जहाज में यात्रा के दौरान या फिल्मों में एयर होस्टेस को देखकर अक्सर ही लड़कियां इस प्रोफेशन के लिए आकर्षित होती हैं। वह भी एयर होस्टेस बनने का सपना देखती हैं लेकिन आवश्यक जानकारी न होने के कारण अपने सपनों को पूरा करने में पीछे हो जाती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने इस सपने की उड़ान को पर दे सकती हैं।
एयर होस्टेस बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता: एयर होस्टेस बनने के लिए 12 वीं पास होना जरूरी है। इसमें इस बात की बाध्यता बिल्कुल नहीं है कि आपने किसी एक विशेष विषय से 12वीं की पढ़ाई की हो। यदि आपने आर्ट्स, साइंस अथवा कॉमर्स से 12वीं की परीक्षा पास की हो तो भी डिप्लोमा, अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रेजुएट एवियशन कोर्स कर सकते हैं। कई विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं जो मैनेजमेंट कोर्स के अंदर एयर होस्टेस की पढ़ाई भी कराते हैं।
अन्य जरूरी योग्यताएं : 12वीं पास होने के साथ ही एयर होस्टेस बनने के लिए आपको शानदार कम्युनिकेशन की बेहद जरूरत होती है। इस कला के बिना एयरहोस्टेस बनना नामुमकिन है। एयर होस्टेज बनने के लिए आपकी भाषा शैली बेहद सौम्य होनी चाहिए। भाषा शैली के साथ आपको डोमेस्टिक एयरलाइंस में एयर होस्टेस बनने के लिए अंग्रेजी और हिंदी का ज्ञान होना जरूरी है। वहीं अगर आप इंटरनेशनल एयरलाइंस में काम करना चाहती हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा के साथ अन्य विदेशी भाषा भी सीखनी पड़ेगी। आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करने के लिए कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के कोर्स भी कर सकती हैं।
ऐसे करें अप्लाई : एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो सहित कई डोमेस्टिक एयरलाइंस समय-समय पर एयर होस्टेस के लिए आवेदन मांगते हैं। इसके लिए आप संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। इस जॉब की चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और लिखित परीक्षा आदि होती है। अगर आप इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आप अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं।