BSEB Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी कर दिया गया है। इसके बाद से10वीं में शामिल छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं बताई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकेंगे। वहीं संभावना है कि बिहार बोर्ड आज शाम तक 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषणा कर देगा।
बिहार में 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज कर नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर के साथ ही यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड का पिछली साल 79.81 प्रतिशत रहा था रिजल्ट
बता दें बीते वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 79.81 प्रतिशत था। उम्मीद है कि, इस बार पासिंग पर्सेंटेज 80 प्रतिशत से ऊपर देखमे को मिलेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक साइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
BSEB Bihar Board 10th Result Live Updates:बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का 17 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार
बिहार बोर्ड के एक अधिकारी ने यह कंफर्म किया है कि इस बार रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट आज घोषित नहीं किए जाएंगे। बिहार बोर्ड में दसवीं कक्षा पास करने के लिए छात्र को हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी हैं।
BSEB Results: पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था। तब 10वीं एग्जाम 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच करवाए गए थे। इस साल 10वीं का एग्जाम 17 फरवीर से 24 फरवरी के बीच करवाया गया है।
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद किसी छात्र के एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए कंपार्टमेंट की परीक्षा आयोजित करता है। हालांकि यदि आपके इसमें 2 से अधिक विषयों में कम मार्क्स आते हैं तो छात्र फेल माने जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के जारी होने की तारीख के बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इससे संबंधित आधिकारिक अपडेट आते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए बीएसईबी की आधिकारिक साइट पर बने रहें और बिहार राज्य के शिक्षा मंत्री की आधिकारिक साइट के देखते रहें।
बिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद अगर किसी वजह से साइट क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में छात्र अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। यहां BIHAR10 टाइप कर बिना स्पेश दिए अपना रोल नंबर डालना होगा और 56263 पर भेजना होगा। परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।
BSEB Bihar Board 10th Result Live Updates:बिहार बोर्ड 10वीं क्लास के 17 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। मैट्रिक की परीक्षा 22 मार्च को समाप्त हुई थी, तब से छात्रों को नतीजे का इंजतार है। बिहार बोर्ड आज शाम तक रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है। बिहार 10वीं में जो छात्र पासिंग क्राइटेरिया से 1 या दो नंबरों से फेल होते हैं, तो उन्हें पास होने का मौका दिया जाएगा। ऐसे सभी छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बता दें बीते वर्ष कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के एक से दो दिन के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। उम्मीद है कि आज यानी 27 मार्च की शाम तक या फिर कल यानी 28 मार्च को सुबह कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।