
Board Exam Results 10th, 12th 2019: तकरीबन सभी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी, जानिए कहां देखें रिजल्ट
HBSE 10th, RBSE 12th , JAC, BSEH, CBSE 10th, 12th Result 2019: हरियाणा बोर्ड ने भी 10वीं के रिजल्ट 17 मई को तथा 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए हैं जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।

HBSE 10th, RBSE 12th , JAC, BSEH, CBSE 10th, 12th Result 2019: HBSE, RBSE, JAC, CBSE, ISCE, ISC, बोर्ड समेत लगभग सभी बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कुछ बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं। इस वर्ष सभी बोर्ड ने रिजल्ट जल्दी जारी किए हैं। बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले परीक्षा के परिणाम जारी किए थे जिसके बाद यूपी बोर्ड, पंजाब बोर्ड समेत लगभग सभी बोर्ड ने परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभी भी छात्रों को राजस्थान बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट भी अगले सप्ताह तक जारी हो जाएंगे। हालांकि, राजस्थान बोर्ड ने 05वीं के रिजल्ट पिछले सप्ताह जारी कर दिए हैं।
इस सप्ताह जारी रिजल्ट में असम बोर्ड, झारखण्ड बोर्ड, मध्यप्रदेश बोर्ड, हरियाणा बोर्ड, मणिपुर बोर्ड, मेघालय बोर्ड तथा राजस्थान बोर्ड शामिल हैं। राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं तथा 10वीं के रिजल्ट अभी जारी होने बाकी हैं। 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट इस वर्ष पहली बार कॉमर्स से बेहतर रहा है। वहीं हरियाणा बोर्ड ने भी 10वीं के रिजल्ट 17 मई को तथा 12वीं के रिजल्ट 15 मई को जारी किए हैं जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए।
Highlights
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), भिवानी ने 17 मई को कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपलोड किया गया है। इस साल पास प्रतिशत 57.39 प्रतिशत रहा जो पिछले वर्ष से बेहतर है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस साल करीब 15 लाख छात्रों ने 8वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 11.5 लाख स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए। राजस्थान में कक्षा 8वीं की परीक्षा 14 से 27 मार्च 2019 के बीच आयोजित हुई थी।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में शीर्ष रैंक पर दो लड़कियों और दो लड़के हैं। झज्जर, जींद, कैथल और पानीपत से एक एक टॉपर क्रमश: हिमांशु, शालिनी, ईशा और संजू हैं। इन सभी ने 500 में से 497 अंक हासिल किए हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस से इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। आरबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का परीक्षा परिणाम 95.86 प्रतिशत रहा जबकि इस बार 91.59 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके। दूसरी तरफ कॉमर्स में भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 5 फीसदी ज्यादा रहा।
वही आपको बता दें कि बीते साल यानी कि साल 2018 में RBSE ने 8वीं और 10वीं कक्षा का रिज़ल्ट 6 और 11 जून को जारी किया था जबकि 12वीं का रिज़ल्ट 23 मई को डिक्लेयर कर दिया गया था।
rajeduboard.rajasthan.gov.in rajresults.nic.inindiaresults.com examresults.netresults.gov.in
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें क्योंकि बोर्ड 8वीं का परीक्षा का रिजल्ट कभी जारी कर सकता है।
राजस्थान बोर्ड 8वीं की परीक्षा में किसी प्रकार का नकल न हो इसके लिए बोर्ड ने लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी लगाएं थे। इसके अलावा बोर्ड ने इस उन स्कूलों को परीक्षा सेटंर नहीं बनाया था जो बोर्ड के मानकों को तय नहीं करते थे।
राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 15 मई को जारी किया था। 12वीं में साइंस में 92.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि कॉमर्स में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। दोनों कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलकार 87.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- सबसे पहले स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट www.rajresults.nic.in और www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आरबीएसई 8वीं परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने बाद, नए पेज के खुलने के साथ उसमें मांगी गई डीटेल भर कर सबमिट करें।- सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आरबीएसई 8वीं परीक्षा का रिजल्ट 2019 आ जाएगा।
मणिपुर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। बोर्ड ने कुछ ही देर पहले नतीजों का ऐलान कर दिया है। सभी नतीजे आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर आज कक्षा 8 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। छात्र इस रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस रिजल्ट के आने के कयास लगाए जा रहे हैं। रिजल्ट में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और www.rajresults.nic.in पर जाकर चेक सकते हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने टॉप किया है उनकी लिस्ट इस प्रकार है। हिंमाशू (झझर)- 497 मार्क्ससंजू (पानीपत)- 497 मार्क्सईशा देवी (कैथल)- 497 मार्क्सशालिनी (नरवाना)- 497 मार्क्स
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में 3,64,967 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। नतीज दोपहर 3 बजे घोषित किए गए थे। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं। 57.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 41,000 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, manresults.nic.in, bsem.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट आज शाम 05 बजे तक जारी किए जाएंगे।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा सोमवार, 20 मई, 2019 को कक्षा 10 परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in तथा orissaresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
RBSE कक्षा 10 के परिणाम जून के पहले सप्ताह में 07 जून, 2019 तक घोषित किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ओडिशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा के परिणाम 20 मई, 2019 को जारी किए जाएंगे। इससे पहले रिजल्ट 14 मई को घोषित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन चक्रवात फानी के कारण रिजल्ट अब जारी हो रहे हैं।
मणिपुर बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। छात्र अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर पाएंगे। रिजल्ट दोपहर 03 बजे तक जारी हो सकता है।
बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सबसे पहले जारी कर इतिहास रचा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया हो। बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट मार्च में ही जारी कर दिए थे।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट इस वर्ष शानदार रहा। 12वीं में जहां 500/500 अंको के साथ दो लड़कियों ने टॉप किया, वहीं 10वीं की परीक्षा में 13 छात्रों ने इतने ही अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। 10वीं के रिजल्ट में टॉप 03 पोजीशन पर 97 छात्र रहे।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा सोमवार, 20 मई, 2019 को कक्षा 10 परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। हालांकि इससे पहले 14 मई को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन चक्रवात फानी के कारण रिजल्ट अब जारी हो रहे हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), रांची ने जेएसी 10वीं परीक्षा 2019 के परिणाम 16 मई को जारी कर दिए थे। कुल 70.77% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। लड़कियों की तुलना में लड़कों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कों के लिए ओवरऑल पास प्रतिशत 72.99% है जबकि लड़कियों के लिए यह 68.67% रहा।
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और 20 दिनों के भीतर समाप्त हो जाएंगे। जो छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं अथवा जिन्हें संतोषजनक अंक नहीं मिले हैं, वे पुनर्मूल्यांकन और रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर (BSEM) आज 18 मई, 2019 को कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा में उपस्थित हुए लगभग 41,000 उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in, bemem.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TBSIE) ने 27 मई, 2019 को कक्षा 12 की इंटरमीडिएट की पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in और bse.telangana.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
GSHSEB गुजरात बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 21 मई को जारी करने वाला है। गुजरात बोर्ड SSC परीक्षा के परिणाम 21 मई को सुबह 8 बजे घोषित किए जाएंगे। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- gseb.org.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने शुक्रवार 17 मई 2019 को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जारी रिजल्ट के अनुसार 16 टॉपर्स में से 13 लड़कियां हैं और केवल 3 लड़के हैं। पहले पोजिशन पर दो लड़के और दो लड़कियां हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट bsehexam.org और bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।