Coronavirus: बिहार BPSC भर्ती परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित, आयोग ने नई तारीखों को लेकर दी ये सूचना
Coronavirus in India Latest News Update: बिहार के अलावा दिल्ली, गोवा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और कई अन्य विभागों ने भी कोरोना महामारी से एहतिहात के तौर पर 31 मार्च तक अपने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है।

Coronavirus in India, Bihar BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) प्रकोप के चलते सभी होने वाली भर्ती परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है। BPSC ने हाल ही में सहायक इंजीनियर भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया था, जिसके जरिए कुल 31 रिक्तियां भरी जानी थी। सहायक इंजीनियर भर्ती परीक्षा 21, 22, 28 और 29 मार्च 2020 को आयोजित होने वाली थी। आवेदन प्रक्रिया जारी है और 25 मार्च को समाप्त होगी। लेकिन अब सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
दरअसल, बिहार एकमात्र ऐसा राज्य नहीं है जिसने अपने शिक्षा संस्थानों को नॉवेल कोरोना वायरस COVID -19 के संक्रमण के चलले बंद कर दिया है, दिल्ली, गोवा, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और कई अन्य विभागों ने भी कोरोना महामारी से एहतिहात के तौर पर 31 मार्च तक अपने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की है। दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), IIT-Delhi सहित उच्च शिक्षण संस्थानों ने इस अवधि के दौरान कक्षाएं नहीं करने का निर्णय लिया है।
BPSC ने जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, ‘जैसा कि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है, परीक्षाएं तब तक स्थगित रहेंगी जब तक नई तारीख निर्धारित नहीं हो जाती।’ आयोग को परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा करना बाकी है।
बता दें कि, चीन के वुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने दुनियाभर के लोगों को अपनी जद में ले लिया है। करीब 100 देशों में इस वायरस से संदिग्ध लोगों के मामले सामने आ रहे हैं। नॉवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप से मरने वालों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार, 15 मार्च को 107 हो गई है और 2 पीड़ितों की मौत की खबर है। इन मामलों के बाद कई राज्यों में इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है और एहतियात के तौर बचाव के उपाय इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं।