आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (AP TET 2025) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन दिनों एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 03 दिसंबर 2025 को जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in और aptet.apcfss.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी कैंडिडेट ID और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा। आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक, AP TET परीक्षा 10 दिसंबर, 2025 से कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में शुरू होगी, जो रोजाना दो शिफ्ट में होगी। सभी कैंडिडेट को अपने हॉल टिकट की एक प्रिंटेड कॉपी और एक वैलिड फोटो ID प्रूफ एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
एपी टीईटी एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tet2dsc.apcfss.in पर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Log in पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
एडमिट कार्ड में मिलेगी यह जानकारी
AP TET 2025 एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी सभी ज़रूरी जानकारी मिलेगी। इसमें परीक्षा केंद्र, शेड्यूल और उम्मीदवार की जानकारी शामिल है। इसमें परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, पिता और माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर लिखा होता है।
