scorecardresearch

AP EAMCET Results 2020: जारी हुआ रिजल्ट, इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई, यहां देखें टॉपर्स की लिस्‍ट

AP EAMCET Results 2020, Manabadi AP EAMCET Result 2020: रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा क्लियर करते हैं, वे आंध्र प्रदेश स्थित कॉलेजों में उस स्ट्रीम में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे, जिसमें उन्‍होनें परीक्षा दी है।

ap eamcet results, sche.ap.gov.in
उम्‍मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर जारी डायरेक्‍ट लिंक की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

AP EAMCET Results 2020: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आज 10 अक्‍टूबर को इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET) के लिए रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर चेक करने के लिए उपलब्‍ध है। इस वर्ष 2.72 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन किया था। इंजीनियरिंग के लिए AP EAMCET परीक्षा का आयोजन 17, 18, 21, 22 और 23 सितंबर को और 23, 24 और 25 सितंबर को कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किया गया था।

AP EAMCET 2020 Result Direct Link LIVE: Check Here

रिजल्‍ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है। जो उम्‍मीदवार परीक्षा क्लियर करते हैं, वे आंध्र प्रदेश स्थित कॉलेजों में उस स्ट्रीम में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे, जिसमें उन्‍होनें परीक्षा दी है। आंध्र प्रदेश आधारित कॉलेज क्रमशः मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा NEET और JEE को भी स्वीकार करते हैं। स्कोर कार्ड चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर बने रहना चाहिए। ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

17:01 (IST)10 Oct 2020
इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम में वाविलपल्ली साईनाथ ने किया टॉप

EAMCET में, वाविलपल्ली साईनाथ ने इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम के एग्‍जाम में टॉप किया है। उसके बाद कुमार सत्यम और गंगुला भुवन रेड्डी ने क्रमशः AIR 2 और 3 हासिल किया है।

16:41 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020, Sche.ap.gov.in Live Updates: एग्जाम डेट्स

इंजीनियरिंग के लिए एपी ईएएमसीईटी का आयोजन 17 सितंबर, 18, 21, 22 और 23 सितंबर को किया गया और 23, 24 और 25 सितंबर को कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किया गया।

16:12 (IST)10 Oct 2020
91.77% रहा EAMCET कृषि स्ट्रीम का रिजल्ट

कुल 69,616 उम्मीदवारों ने कृषि स्ट्रीम में उत्तीर्ण किया, जिन्होंने 91.77 प्रतिशत उत्तीर्ण किया। प्रवेश में 75,000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

15:33 (IST)10 Oct 2020
EAMCET के लिए 84.78% पास

ईएएमसीईटी में कुल 1.33 लाख (1,33,066) अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 1.56 लाख छात्र उपस्थित हुए। इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 84.78 प्रतिशत था

14:56 (IST)10 Oct 2020
1.33 लाख उम्मीदवार ने किया क्वालिफाई

EAMCET में कुल 1.33 लाख उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। परीक्षा में 1.56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 84.78 प्रतिशत रहा।

14:25 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: इंजीनियर्स स्‍ट्रीम के टॉपर्स

14:05 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: एग्रिकल्‍चर स्‍ट्रीम के टॉपर्स

13:28 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: 84.78 प्रतिशत कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई

EAMCET में कुल 1.33 लाख उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। परीक्षा में 1.56 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 84.78 प्रतिशत रहा।

12:50 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: एग्रिकल्‍चर स्‍ट्रीम के टॉपर्स

गुप्ति चैतन्य सिंधु, त्रिपुराननी लक्ष्मी साईं मारुथि और वी मनोज कुमार ने एग्रिकल्‍चर स्‍ट्रीम प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। तीनो स्‍टूडेंट्स ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

12:22 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: मिलिए एग्‍जाम के टॉपर्स से

EAMCET में, वाविलपल्ली साईनाथ ने इंजीनियरिंग स्‍ट्रीम के एग्‍जाम में टॉप किया है। उसके बाद कुमार सत्यम और गंगुला भुवन रेड्डी ने क्रमशः AIR 2 और 3 हासिल किया है।

11:50 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: आंसर की हो चुकी है जारी

AP EAMCET परीक्षा की आंसर की पिछले माह जारी की जा चुकी है। उम्मीदवारों को 28 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था।

11:26 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: होमपेज पर मौजूद है डायरेक्‍ट लिंक

रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है।

10:40 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: रिजल्‍ट जारी, डायरेक्‍ट लिंक से करें चेक

परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए 2 लाख से अधिक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर फौरन अपना रिजल्‍ट चेक करें।

10:35 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: इस यूनिवर्सिटी ने आयोजित की परीक्षा

परीक्षा APSCHE की ओर से जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, काकीनाडा द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी किए जाने हैं।

10:17 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: इन स्‍टेप्‍स को करना होगा फॉलो

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें।

10:05 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए होगी काउंसलिंग

क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। काउंसलिंग की डेट्स आदि की जानकारी जल्‍द वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

09:38 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: इतने हैं क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

AP EAMCET परीक्षा में पास होने के लिए उम्‍मीदवारों को क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स स्‍कोर करने होंगे। इस एग्‍जाम में क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स मैक्सिमम मार्क्‍स का 25 पर्सेंट होता है।

09:10 (IST)10 Oct 2020
AP EAMCET Results 2020: कहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर ही लाइव कर दिया जाएगा।

पढें एजुकेशन (Education News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 10-10-2020 at 08:59 IST
अपडेट