AP EAMCET 2016 के नतीजे आज (21 मई) को घोषित कर दिए गए हैं। इन्हें आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नाएडू द्वारा उनके कैंप ऑफिस से जारी किया गया। रिजल्ट देखने के लिए apeamcet.org और manabadi.com पर जाना होगा।
Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test के बारे में यह जानकारी 20 मई को राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री गंटा श्रीनिवास राव द्वारा दी गई थी। EAMCET के प्रोफोसेर सी.एच साई बाबू ने भी इस बारे में जानकारी दी। जिन लोगों ने भी EAMCET medical and Agriculture exam 2016 दिया था उनसे 21 मई को नतीजे देखने के लिए कहा गया था।
ऐसे देखें रिजल्ट</strong>
http://www.apeamcet.org पर क्लिक करें।
EAMCET Result पर क्लिक करें।
इसके बाद ऑप्शन आने पर वहां अपना रोल नंबर डाल दें।
फिर आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। इसके बाद आप इस रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।