UP Board 10th, 12th Result 2019: 58 लाख बच्चों के भविष्य का फैसला हुआ, एक नंबर आने पर बच्चे हो गए पास
UP Board UPMSP 10th 12th Result 2019: यूपी बोर्ड ने इस बार ग्रेस और मॉडरेशन के तहत कॉपियां चेक की हैं। ऐसे में एक नंबर लाने वाला छात्र भी फेल नहीं किया जाएगा।

UP Board Class 10th, 12th Result 2019: यूपी बोर्ड ने 58 लाख बच्चों के भविष्य का फैसला सुना दिया है। यानी कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। रिजल्ट को लेकर काफी बच्चे तनाव में हैं, लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वजह यह है कि किसी विषय में एक नंबर लाने वाला छात्र भी फेल नहीं हुआ।
अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद : बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा आने का अनुमान है। बोर्ड से मिल रहे संकेतों की मानें तो दो साल से परीक्षा के दौरान की गई सख्ती के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। मॉडरेशन और ग्रेस नंबर की आड़ में परीक्षार्थियों को जमकर नंबर दिए गए हैं।
ऐसे पास होंगे बच्चे : सूत्रों की मानें तो इस बार बच्चों को ग्रेस और मॉडरेशन के तहत जमकर नंबर बांटे गए हैं। ऐसे में किसी विषय में एक नंबर लाने वाला छात्र भी फेल नहीं होगा। मान लीजिए कि कोई छात्र 10वीं की गणित की परीक्षा में सिर्फ एक नंबर ही हासिल कर पाया और वह इसी विषय में फेल हो रहा है। ऐसे में बोर्ड 20 नंबर तक का ग्रेस दे सकता है। साथ ही, मॉडरेशन के तहत 12 से 15 नंबर तक मिल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी यह है कि छात्र को विषय में शून्य न मिला हो। अगर किसी बच्चे को शून्य मिला है तो उसे ग्रेस और मॉडरेशन का फायदा नहीं मिलेगा।