AIIMS MBBS Result 2019: एम्स एमबीबीएस रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक
AIIMS MBBS Result 2019: परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को बता दें कि रिजल्ट छात्रों को फोन, SMS या ईमेल के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से नहीं बताया जाएगा। छात्रों को वेबसाइट पर विजिट कर मेरिट लिस्ट और अपना रैंककार्ड डाउनलोड करना होगा।

AIIMS MBBS Result 2019: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली जल्द ही MBBS कोर्स के अंडरग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर घोषित किए गए। जिन उम्मीदवारों ने 25 मई और 26 मई को दो पालियों में आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार, कुल 3884 स्टूडेंट्स ने एडमिशन एग्जाम क्वालीफाई किया है, जोकि मौजूदा सीट्स से 3 गुना ज्यादा है। इनमें काउंसलिंग के लिए अनरिजर्व्ड कैटेगरी की पहली सूची में कटऑफ 99.3152787 है। वहीं ओबीसी (NCL) की कट-ऑफ 98.7410432 पहुंची है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट बुधवार (12 जून 2019) को शाम 6 बजे और 8 बजे के बीच में जारी किए जाने थे लेकिन रिजल्ट 9 बजे जारी किए गए हैं।
AIIMS MBBS Result 2019 LIVE Updates: Check Here
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट ये रहा तरीका: सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों की परीक्षा अनुभाग की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं। होमपेज पर, AIIMS रिजल्ट 2019 टैब खोलें। अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी दर्ज करें। आपका सेक्शनल स्कोर और कंबाइंड AIIMS रिजल्ट 2019 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अपना रैंक कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लेकर लें।
AIIMS MBBS का रिजल्ट घोषित होने के बाद, ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए क्वालिफाई होने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट 18 जून (गुरुवार) को जारी की जाएगी। ऑनलाइन सीट अलॉटमेंट / काउंसलिंग के पहले चरण में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों की कुल संख्या प्रत्येक श्रेणी में उपलब्ध सीटों की संख्या से चार गुना होगी। एम्स एमबीबीएस में एडमिशन लेने के बाद ओरियंटेशन प्रोग्राम में जरूर शामिल होना चाहिए। दिल्ली एम्स में 1 अगस्त को क्लास ज्वॉइन करें और ओरियंटेशन प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। जबकि कुछ जगहों पर 16 जुलाई को ओरियंटेशन प्रोग्राम होगा।
AIIMS MBBS Result 2019: Check Result Here
बता दें कि देश के 15 एम्स संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इनमें नई दिल्ली, भोपाल, भवुनेश्वर, गुंटूर, जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, कल्याणी, रायबरेली, गोरखपुर, बीबीनगर, देवघर और बठिंडा। जहां 1207 सीटों पर दाखिला होना है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।