scorecardresearch

T-20 World Cup: एक साथ मैदान में उतरेंगे रोहित, युवराज और धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह उन 19 क्रिकेटरों में शामिल हैं जो अगले महीने भारत में लगातार छठे आईसीसी विश्व टी-20 में शिरकत करेंगे।

Asia Cup, Ashish Nehra, Yuvraj Singh, Harbhajan Singh, MS Dhoni, India vs Bangladesh, Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Mustafizur Rahman, Ajinkya Rahan
ICC सीरीज में छठ वीं बार मैदान में एक साथ युवी, धोनी और रोहित

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह उन 19 क्रिकेटरों में शामिल हैं जो अगले महीने भारत में लगातार छठे आईसीसी विश्व टी-20 में शिरकत करेंगे। इसमें 29 महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं जो इस महाकुंभ में लगातार पांचवीं बार भाग लेंगी जिसमें भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी भी मौजूद हैं। पुरुषों के टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम में पांच क्रिकेटर ऐसे हैं जो सभी पिछले पांच टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। ये मशरफे बिन मुर्तजा, शाकिब उल हसन, तमीम इकबाल, महमुदुल्लाह और मुशफिकर रहीम हैं।

भारत और वेस्टइंडीज की टीमों में तीन-तीन खिलाड़ी पिछली प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। जो दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित हुई थी। ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और दिनेश रामदीन वेस्टइंडीज के लिये खेले थे। नाथन मैक्कलम, रॉस टेलर (दोनों न्यू जीलैंड), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी (दोनों दक्षिण अफ्रीका), तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा (दोनों श्रीलंका), शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) और शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) अन्य क्रिकेटर हैं जो लगातार अपना छठा आईसीसी विश्व टी-20 खेलेंगे।

महिलाओं के विश्व टी-20 में वेस्टइंडीज अपनी छह खिलाड़ियों के साथ उतरेगा जो अभी तक सभी टूर्नामेंट में खेली हैं। 2009 के बाद महिला चरण भी पुरुषों के साथ ही आयोजित किया जा रहा है। इनके नाम स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, डियांड्रा डोटिन, स्टेसी-एन किंग, अनीसा मोहम्मद और शकीरा सेलमन हैं।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-02-2016 at 00:09 IST
अपडेट