‘विघटनकारी राजनीति’ की ख़िलाफ़त करते हुए बेदी की मुसलिमों को रिझाने की कोशिश
मुस्लिमों की ओर हाथ बढ़ाते हुए भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने कहा कि वह ‘‘विघटनकारी राजनीति’’ के खिलाफ हैं और वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं। बेदी ने सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा धर्म मानवता है। विघटनकारी राजनीति में मेरा कभी विश्वास नहीं […]
मुस्लिमों की ओर हाथ बढ़ाते हुए भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरन बेदी ने कहा कि वह ‘‘विघटनकारी राजनीति’’ के खिलाफ हैं और वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं।
बेदी ने सीलमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा धर्म मानवता है। विघटनकारी राजनीति में मेरा कभी विश्वास नहीं रहा। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई , आपस में हैं भाई भाई।’’
बेदी ने सत्ता में आने पर इलाके की महिलाओं को सुरक्षा का आश्वासन दिया। बेदी ने 16 दिसंबर 2012 के सामूहिक बलात्कार कांड की पृष्ठभूमि में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘मेरी बहनों, आपको सुरक्षा मिलेगी। यह मेरी जिम्मेदारी है। यदि आपको कोई समस्या है तो आप मुख्यमंत्री के नियंत्रण कक्ष को फोन लगा सकती हैं। मैं आपको यह नहीं कहूंगी कि पुलिस मेरे मातहत नहीं है।’’
सीलमपुर मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल इलाका और कांग्रेस का गढ़ है। यहां से विधायक चौधरी मतीन अहमद पिछले दो दशकों में एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं।