रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के निदेशक अमृत थॉमस ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम युवराज सिंह को फिर खरीदना चाहती थी, जिन्हें शनिवार को आईपीएल की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रुपए में खरीदा। थॉमस ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि युवराज में टीमों की दिलचस्पी नहीं थी। हम उसे खरीदना चाहते थे, लेकिन दाम बढ़ने के कारण हम खरीद नहीं सके। वह अच्छे खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि भविष्य में हमारे लिए फिर खेलेगा।’
पिछली दो नीलामी में सबसे महंगे बिके युवराज इस बार खुशकिस्मत नहीं रहे। अब तक वे चार टीमों (किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे वारियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर और दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेलकर 98 मैचों में 2099 रन बना चुके हैं। थोमस ने कहा कि उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय हरफनमौला को चाहती थी और शेन वाटसन पर 9.5 करोड़ रुपए खर्च करने का उन्हें मलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें टीम में सही संतुलन बनाने के लिये वाटसन की जरूरत थी और यही वजह है कि हमने उसे इतने ऊंचे दाम पर खरीदा। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला हैं और हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।
राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के सीईओ रघु अय्यर ने कहा कि हमारे पास सिर्फ पांच खिलाड़ी हैं और हमें टीम बनानी है। हमें हरफनमौलाओं की जरूरत थी लेकिन हमें मिले खिलाड़ियों से हम खुश हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स के अधिकारी टीए शेखर ने कहा कि फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों की बोली लगाने में काफी समझदार हो गयी हैं क्योंकि सभी का ध्यान मजबूत और संतुलित टीम गठित करने पर लगा है। शेखर से यहां आइपीएल नीलामी 2016 के दौरान पूछे जाने पर कि युवराज जैसे खिलाड़ी ऊंची कीमत पर क्यों नहीं बिके जैसे कि वे पिछली नीलामी में बिके थे तो उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी काफी स्मार्ट हो गई हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या चाहिए क्योंकि उनके पास टीम चुनने के लिए लोग हैं। उनका ध्यान मजबूत और संतुलित टीम बनाने पर है।
एक और कारण बताते हुए शेखर ने कहा कि बड़ी नीलामी में मांग बढ़ जाती है तो बोली भी बड़ी होती है। लेकिन इस तरह की नीलामी में मांग कम होती है तो बोली भी कम होती है। यह नीलामी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स की अनुपस्थिति के कारण हो रही है इसलिए कीमत इतनी ज्यादा नहीं रही। गुजरात लायंस के मालिक केशव बसंल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे नीलामी में हिस्सा लेने से पहले कप्तान सुरेश रैना से संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए नीलामी से पहले भी नीलामी हुई। निश्चित रूप से वह कप्तान है और उसकी राय अहम है। हम नीलामी से पहले उसके संपर्क में थे।