‘अरविंद केजरीवाल कालेधन को सफ़ेद कर रहे हैं’
भाजपा ने आम आदमी पार्टी की कथित ‘‘संदेहास्पद’’ फंडिग के बारे में उसके नेता अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर आज आरोप लगाया कि इस दल के नेताओं का राजनीतिक आचरण खुद उनके द्वारा तय किए गए मानदंडों के एकदम विपरीत है। केजरीवाल पर उसने कालेधन को सफेद करने का प्रयास करने आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री […]
भाजपा ने आम आदमी पार्टी की कथित ‘‘संदेहास्पद’’ फंडिग के बारे में उसके नेता अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर आज आरोप लगाया कि इस दल के नेताओं का राजनीतिक आचरण खुद उनके द्वारा तय किए गए मानदंडों के एकदम विपरीत है। केजरीवाल पर उसने कालेधन को सफेद करने का प्रयास करने आरोप लगाया।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल से उन सवालों के जवाब देने को कहा जिनमें ‘‘फर्जी’’ कंपनियों, जिनके फर्जी पते हैं से ‘आप’ के चंदे स्वीकार करने के बारे में पूछा गया है। उन्होंने कहा कि इन फर्जी कंपनियों के फर्जी पते हैं, उनका कोई कारोबार नहीं दर्शाया गया है और उनके समान निदेशक हैं।
प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल की चुप्पी से भारतीय राजनीति के मानदंड, ईमानदारी, शुचिता और नैतिकता के अकेले संरक्षक होने के उनके सारे दावों का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने अपने लिए जो मानदंड स्थापित किए उनका राजनीतिक आचरण पूरी तरह उसके विपरीत है।’’
‘आप’ नेता से उन्होंने सवाल किया कि वह सच्चाई से क्यों भाग रहे हैं। प्रसाद ने उन पर काले धन को सफेद बनाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘श्रीमान केजरीवाल कृपया जवाब दीजिए। आपने ऐसी कंपनी से धन लिया जिसका कोई कारोबार नहीं है, मुनाफा नहीं है, जिसके कई फर्जी पते हैं ,कई फर्जी कंपनियों के एक ही निदेशक हैं। हम आपसे इन सवालों के जवाब चाहते हैं।’’
प्रसाद ने केजरीवाल से कहा, ‘‘कृपया सच्चाई से भागिए नहीं। अगर आप जवाब नहीं देना चाहते हैं तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि आप कालेधन को सफेद करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आपके नैतिकता के खोखले दावे की पोल खुलती है।’’
उन्होंने प्रश्न किया कि आप देश में ईमानदारी और पारदर्शिता की संरक्षक होने का दम भरती है लेकिन वह ‘संदिग्ध’ फंडिंग के सवालों के जवाब देने से क्यों भाग रही है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।