आशुतोष ने PM को लाइव दिखाने के लिए मीडिया पर साधा निशाना तो मिला जवाब- राशन कार्ड की CD जारी कर दो, आप भी टीवी पर आ जाएंगे
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने पीएम मोदी की मीडिया कवरेज को लेकर निशाना साधा था।

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने शनिवार को मीडिया पर निशाना साधा। आशुतोष ने पीएम मोदी को लाइव कवरेज देने को लेकर मीडिया पर सवाल उठाए हैं। आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अमेरिका में प्रेस/टीवी ट्रम्प से लड़ रहें हैं, यहां मोदी को सब लाइव दिखाते हैं चाहे खबर हो या ना हो? वाह रे टीवी के संपादक? जाने क्या मजबूरी है?’ आशुतोष पहले भी मीडिया पर निशाना साधते रहे हैं। शनिवार को ही उन्होंने एक और ट्वीट करके टीवी चैनलों पर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि टीवी चैनल मोदी की रैली में भीड़ को नहीं दिखाते। केजरीवाल ने एक अन्य यूजर की ट्वीट की गई तस्वीरों को रीट्वीट किया था, जिसमें मोदी की रैली में खाली कुर्सियां नजर आ रही हैं।
इससे पहले आशुतोष ने ऑपनियन पोल प्रसारित नहीं करने पर भी टीवी चैनलों पर निशाना साधा था। आशुतोष ने ट्वीट किया था, ‘रजत शर्मा का इंडिया टीवी न्यूज चैनल ऑपिनियन पोल प्रसारित नहीं कर रहा है क्योंकि इसमें आदमी पार्टी को बहुमत मिल रहा है। कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया।’
मीडिया पर जब आशुतोष ने निशाना साधा तो कई टि्वटर यूजर्स ने उनकी चुटकी ली। सौरव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘प्रेस वाले या तो अच्छा काम दिखाते या बुरा! अच्छा काम तो AAP से होगा नहीं। चलो कोई राशन कार्ड की CD ही जारी कर दो, आप भी आ जाओगे TV पर।’ BATOLEBAZI नाम के अकाउंट से लिखा गया है, ‘अब देश के PM को लाइव दिखाने को भी आप से परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? आप को अमेरिका में होना चाहिए, तब समझ आता मजबूरी क्या होती है।’ आशिष रमेश नाम के यूजर ने ट्वीट किया, ‘ये इंडिया है, अमेरिका नहीं, भारत में सब ज्ञानी है सिवाए ‘सड़ जी’ के।’
वहीं मोहित गुलाटी नाम का यूजर लिखता है, ‘ट्रंप ने एक आप जैसे दलाल को कॉन्फ्रेंस से बाहर फेंका उस दिन वो नहीं ट्वीट करोगे।’ रोशन राज ने कमेंट किया है, ‘कोई कलुआ को भी दिखाओ रे, लेकिन 1200 वॉट का लाइट लेकर आना वरना स्क्रीन काली हो जाएगी।’
अब देश के PM को लाइव दिखाने को भी आप से परमिशन लेनी पड़ेगी क्या? आप को अमेरिका में होना चाहिये तब समझ आता मजबूरी क्या होती है@ashutosh83B
— BATOLEBAZI (@BATOLEBAZI) February 4, 2017
@ashutosh83B ye india hai अमेरिका नहीं ,, भारत में सब ज्ञानी है सिवाए "सड़ जी" के
— Ashish Ramesh (@pandeyashishpa) February 4, 2017
@ashutosh83B koi kaluaa ko bhi dilhao re..but 1200 waat ka light lekar aana warma screen kaala jo jaega
— Raushan Raj (@raazraushan) February 4, 2017
@ashutosh83B और तुम लोगों का चुतियापा भी लाइव आता है तुम लोग टीवी के कारण ही अपनी रोटियां सेक रहे हो
— ✴SURIE✴ (@BishnoiIndia) February 4, 2017
@ashutosh83B जब आप संपादक थे तो क्या कर लिया था? 300 लोगों को नौकरी से निकाला था
— Dharmendra K Singh (@draj15) February 4, 2017
@ashutosh83B प्रेस वाले तो राशन कार्ड की CD भी पूरे महीने चलाते रहे थे !! आप की पार्टी को पूरी प्राथमिकता दी गई थी
— चूतिया वोटर (@chutiyaaVoter) February 4, 2017