उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ग्राम प्रधान ने एक दलित को चप्पलों से पीट दिया, जिसका वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो करीब 15 दिन पुराना है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, छपार थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के रहने वाले दिनेश ने व्हाट्सएप ग्रुप पर ताजपुर प्रधान शक्ति मोहन सिंह पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसकी सूचना मिलने पर प्रधान दिनेश से नाराज हो गया था। फिर प्रधान ने युवक को घर बुलाया और चप्पलों से पीटा था। इस दौरान ग्राम प्रधान ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। जब यह घटना हुई तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
पुरकाजी MLA ने की थी कार्रवाई की मांग
जब मामले को लेकर हंगामा मचा तो पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन विधायक अनिल कुमार ने ट्वीट करते हुए प्रशासन से आरोपी प्रधान के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के मांग की। रालोद नेता और पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दलितों की जूतों से पिटाई को गंभीर मामला बताया।
राजस्थान जैसी घटना से की थी तुलना
विधायक अनिल कुमार ने यूपी के डीजीपी समेत डीआईजी और मुजफ्फरनगर पुलिस को ट्वीट कर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया कि दलित समाज को बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने राजस्थान की एक घटना का हवाला देते हुए लिखा, अब ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई है।
SSP का निर्देश, आरोपी अरेस्ट
विधायक की मांग के बाद इसके बाद एसएसपी (SSP) विनीत जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया था। जबकि सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि उक्त वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।