देश में आजकल जालसाज नए-नए तरीकों से चपत लगाने का काम कर रहे हैं। साइबर फ्रॉड के साथ जालसाज अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सामानों पर भी डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर खेल करने में माहिर हो गए है। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है, जो ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट को चपत लगा रहे थे, जिसके चलते कंपनी ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
Apple प्रोडक्ट निकालकर वापस भेज देते थे ईंट
ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां पुलिस के हत्थे ऐसे जालसाजों का गिरोह चढ़ा है, जो डिलीवरी बॉय के साथ साठ-गांठ कर iPhone के ऑर्डर वाले बॉक्स में गैजेट्स निकाल लेते थे और फिर ऑर्डर पैकेज में ईंट भरकर वापस कर देते थे। लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार हुए जालसाजों के गिरोह के पास से 43 आईफोन, 47 टैबलेट और एक लाख रुपये बरामद किए हैं। इस गिरोह से जुड़े आरोपी एप्पल आईफोन और टैबलेट ऑनलाइन ऑर्डर करते थे और डिलीवरी बॉय की मदद से प्रोडक्ट की जगह ईंट भरकर वापस लौटा देता था।
फ्लिपकार्ट ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले में जब कई बार लखनऊ से ऐसी शिकायत सामने आई तो कंपनी ने मामले में पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने जालसाजों के खिलाफ लखनऊ के मड़ियांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में पड़ताल शुरू की तो पूरे गिरोह के काले-कारनामे सामने आ गए।
फ्लिपकार्ट से आईफोन मंगवाता था गिरोह
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी नॉर्थ कासिम आबिदी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस जालसाजी के खेल में आरोपी फ्लिपकार्ट से आईफोन मंगवाते थे। डीसीपी ने बताया कि गिरोह के मुख्य आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। आरोपी पहले प्रोडक्ट ऑर्डर करते फिर उसके रिटर्न के लिए वेबसाइट पर अप्लाई करते थे। इसी प्रक्रिया में वह प्रोडक्ट वापस न कर उसकी जगह ईंट भर देते थे।
मास्टरमाइंड ने कम पर लगा रखे 3 डिलीवरी बॉय- DCP
डीसीपी ने आगे बताया कि मास्टरमाइंड सचिन, डिलीवरी बॉय की मदद से इस पूरी धोखाधड़ी को अंजाम देता था। यहां तक कि उसने इस काम के लिए कंपनी में अपने तीन डिलीवरी बॉय को काम पर लगा रखा था।