दिल्ली में ऑनलाइन साइट से महंगी कार को सस्ती कीमत पर बेचने का लालच देकर ठगी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने मेरठ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मेरठ के मेहताब और आकिब के तौर पर हुई है। यह दोनों दिल्ली के बाहर के लोगों को महंगी कारें कम कीमत पर बेचते थे। जब किसी बाहरी व्यक्ति को कार पसंद आ जाती थी तो उसे दिल्ली बुलाकर होटल में ठहराते थे और रकम लेकर फरार हो जाते थे। एक आरोपी अपने गांव का पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है और दूसरा लड़ने की तैयारी कर रहा है। दोनों राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं।
फूफा की फॉर्च्यूनर का फोटो डाल कर रहा था ठगी: पुलिस के अनुसार, आरोपी महताब ने अपने फूफा की फॉर्च्यूनर कार बेचने के लिए OLX जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर फोटो डाली। हैदराबाद के रहने वाले शख्स को पसंद आ गई, इस शख्स ने आरोपियों से संपर्क किया। उसे महज 4.60 लाख रुपए में कार देने का दावा किया। डील होने के बाद उस शख्स को आरोपी ने दिल्ली के अजमेरी गेट बुलाया। हैदराबाद से वह शख्स दिल्ली आ गया। अजमेरी गेट के पास आरोपियों ने कार दिखा कर उस शख्स से 2 लाख 60 हजार रुपए ले लिए।
रात का खाना एक साथ खाया: दो लाख रुपए खाते में डालवाए और बाकी के पैसे अगले दिन लेने की बात कही। पैसे देंने के बाद शख्स ने कार की मांग की तो आरोपियों ने एनओसी की बात बोलकर उसे कार अगले दिन देंने की बात कही। 3 सितंबर की रात दोंनो आरोपी पहाड़गंज के एक होटल में कमरा लेकर उस शख्स के साथ रुके। रात का खाना पीना भी साथ में ही किया और सुबह एनओसी की बात कहकर दोंनो सो गए।
कार और पैसे लेकर फरार हुए युवक: हैदराबाद से आए कार खरीदार को सोते देख आरोपी वहां से धीरे से फरार हो गए। जब शख्स सुबह उठा तो देखा कि वह कमरे में अकेला है। उसने बाहर देखा तो कार भी गायब थी। उसने आरोपियों को कॉल किया, लेकिन उनका फोन भी बंद था। इसके बाद उससे एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया: पीड़ित ने कमला मार्केट थाने स्थित थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच करनी शुरू की तो पता चला कि यह दोंनो मेरठ के रहने वाले है। पुलिस की एक टीम को मेरठ भेजा गया जहां पुलिस ने उनके आने जाने के समय पर नजर रखी फिर मौका पाकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि उन्होंने किसी और को भी अपना शिकार बनाया है।

