सोमवार दोपहर अंजाम दी गई वारदात: तेलंगाना टुडे के मुताबिक, यह घटना सोमवार (4 नवंबर) दोपहर करीब एक बजे हुई। उस वक्त महिला तहसीलदार विजया अपने कार्यालय में अकेली थीं। उस दौरान एक शख्स पेट्रोल लेकर उनके ऑफिस में घुस गया और महिला अधिकारी को जिंदा जला डाला।
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जलती हुई बाहर निकलीं अधिकारी: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगने के बाद लपटों में घिरी हुईं महिला अधिकारी अपने कमरे से बाहर निकलीं। वह खुद को बचाने के लिए शोर मचा रही थीं, लेकिन ज्यादा झुलस जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
एक शख्स भी गंभीर रूप से झुलसा: बताया जा रहा है कि महिला तहसीलदार को जिंदा जलते देख कर्मचारियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा एक शख्स भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आरोपी ने किया सरेंडर: जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उसकी पहचान गौरेली गांव निवासी सुरेश के रूप में हुई। वह दोपहर करीब एक बजे तहसीलदार विजया रेड्डी से मिलने गया था। बताया जा रहा है कि ऑफिस में सुरेश और विजया के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई थी। इसके बाद आरोपी ने महिला तहसीलदार पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया।