Tamil Nadu Crane Collapse: तमिलनाडु में एक मंदिर में हो रहे मायिलेरु समारोह (Festival) के दौरान क्रेन गिरने (Crane Collapse ) से चार श्रद्धालुओं की मौत (Death) हो गई है। इस हादसे में नौ श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, क्रेन चलाने वालों ( Crane Operator) को पुलिस ने हिरासत (Custody) में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय त्योहार में क्रेन लाने और उसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं ली गई थी। पुलिस क्रेन हादसे मामले की जांच कर रही है।
Operator का कंट्रोल हटने से Crane Collapse की घटना
कीलविथी स्थित रानीपेट के कलेक्टर भास्कर पांडियन ने बताया कि तमिलनाडु के अरक्कोणम स्थित मशहूर मंडियाम्मन मंदिर में सालाना मायिलेरु त्योहार के दौरान हुए क्रेन हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत (Death) हो गई है। वहीं भगदड़ में नौ श्रद्धालु घायल (Injured) हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंडियाम्मन मंदिर में मायिलेरु त्योहार में रविवार शाम कुछ लोग क्रेन से लटककर भगवान की मूर्तियों को माला पहनाना चाह रहे थे। इसी दौरान क्रेन चलाने वाले (Crane Operator) का कंट्रोल बिगड़ गया और वह भीड़ पर ही गिर गई। इसमें दबने से श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं भगदड़ मचने से भी कई लोग घायल हो गए।
Social Media पर वायरल हुआ Crane Collapse का वीडियो
तमिलनाडु के मंडियाम्मन मंदिर में त्योहार के दौरान क्रेन गिरने (Tamil Nadu Crane Collapse) से हुई श्रद्धालुओं की मौत और भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।
हादसे के वीडियो में दिखता है कि कई लोग क्रेन पर लटके हुए हैं। उनके हाथ में भगवान की मूर्तियों को पहनाने के लिए माला है। नीचे खड़ी भीड़ उन्हें उत्साहित कर रही है। इसी दौरान क्रेन चालक का कंट्रोल बिगड़ने से हादसा हो गया। मंदिर परिसर में इससे भगदड़ मच जाती है। इसके बाद कुछ लोग क्रेन के नीचे दबे श्रद्धालुओं को निकालने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।