Upendra kushwaha convoy attacked: बिहार में सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड (JDU Parliamentry Board President) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के काफिले पर हमला (Attack) हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर अपने काफिले पर आरा के जगदीशपुर में हमला होने की जानकारी दी है। उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर अनजान लोगों ने पत्थर फेंक कर (Stone Pelting) हमला किया है। जदयू में रहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से तनातनी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों सुर्खियों में हैं।
Buxar से आरा के रास्ते पटना लौट रहे थे उपेंद्र कुशवाहा
जानकारी के मुताबिक बक्सर (Buxar) के डुमरांव में पूर्व विधायक दाऊद अली के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने और अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) आरा के रास्ते राजधानी पटना वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास उनकी गाड़ी पर पत्थर चलाये गये। हालांकि, काफिले पर हमले में वह बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी या काफिले में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा को काले झंडे भी दिखाए, समर्थकों से झड़प
उपेंद्र कुशवाहा के काफिले को कुछ युवक काला झंडा (Black Flags) भी दिखा रहे थे। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा के समर्थकों की उन युवकों से झड़प भी हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सबको वहां से निकाला। पुलिस पत्थरबाजी (Stone Pelting) करने वाले लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस ने उपेंद्र कुशवाहा को काले झंडे दिखाने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
CM Nitish Kumar को मेंशन कर Tweet में दी जानकारी
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ट्वीट किया, ‘अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले।’ उन्होंने अपने ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस को मेंशन भी किया है।
नीतीश कुमार- ललन सिंह पर हमलावर हो रहे उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बीते कई दिनों से अपनी ही पार्टी के नेता और पुराने साथी रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। नीतीश कुमार के अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से पार्टी फोरम की बैठक बुलाने की मांग की थी। इसके साथ ही 31 जनवरी को पटना में दोबारा प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान भी किया हुआ है। जदयू नेता भी उपेंद्र कुशवाहा पर बीजेपी (BJP) से नजदीकी का आरोप लगाकर उन पर लगातार हमलावर हो रहे हैं।