Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस द्वारा श्रद्धा वालकर मर्डर मामले में लगभग 6,629 पृष्ठों की चार्जशीट साकेत कोर्ट में दायर की गई है। दिल्ली पुलिस ने मामले के करीब 75 दिनों के बाद यह चार्जशीट दायर की है। मामले की जांच में शामिल संयुक्त सीपी दक्षिणी रेंज मीनू चौधरी के मुताबिक श्रद्धा वालकर घटना वाले दिन एक दोस्त से मिलने गई थी। यह बात आरोपी आफताब पूनावाला को पसंद नहीं आई और इस ही बात को लेकर वह हिंसक हो गया और यह घटना हो गयी।
इस मामले को लेकर साकेत कोर्ट 7 फरवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेगा। अदालत ने पुलिस को 7 फरवरी को आफताब को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश करने का भी आदेश दिया है।
मई 2022 में कथित तौर पर श्रद्धा वालकर के लिव इन रिलेशन पार्टनर आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब ने कथित तौर पर उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर दिल्ली के जंगलों में फेंक दिया था। आफताब ने श्रद्धा के शव को फ्रिज में रखकर कई दिनों में इस काम को अंजाम दियाा था। सूत्रों के मुताबिक 100 गवाहों के अलावा चार्जशीट के ड्राफ्ट को फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार पर बनाया गया है।
नार्को और फोरेंसिक टेस्ट के नतीजे भी चार्जशीट में शामिल
दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर चार्जशीट का मसौदा तैयार करने के दौरान लगभग 100 गवाहों को शामिल किया गया था। चार्जशीट पूरी तरह से फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक दोनों महत्वपूर्ण सबूतों पर आधारित है, जिसे पुलिस ने महीनों की जांच और तलाशी के बाद इकट्ठा किया है। गवाहों में वो दुकानदार भी शामिल है, जिस दुकान से आफ़ताब ने फ्रिज ख़रीदा था। छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और उनकी DNA रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं ये सब चार्जशीट का हिस्सा हैं। चार्जशीट की वर्तमान में कानूनी विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद पेश किया गया है। पुलिस ने चार्जशीट में आफताब के नार्को टेस्ट के नतीजे और फॉरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट के साथ उसके इकबालिया बयान का भी हवाला दिया है।
डेटिंग साइट पर मिले थे श्रद्धा और आफताब
दिल्ली के महरौली इलाके में 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने मई में श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी और कथित रूप से उसके शरीर के 35 टुकड़े कर उन्हें कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था।
आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे और रिश्ता बढ़ने पर छतरपुर में किराए के मकान में रहने लगे। श्रद्धा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले के जांच अधिकारी ने कहा था कि पूनावाला ने पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस जांच और पुलिस पूछताछ के दौरान जो बयान दिए, वे एक जैसे थे. नार्को-एनालिसिस और पॉलीग्राफ जांच रिपोर्ट अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं हैं।