केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्नाथ सरकार के एक कर्मचारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति यूपी सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। चाइल्ड पोर्न से जुड़े इस मामले में रामभवन यादव की पत्नी दुर्गावती पर संगीन आरोप लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति रामभवन यादव को बच्चों के यौन उत्पीड़न के आऱोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। रामभवन पर बच्चों की गंदी तस्वीरें और वीडियो भी ‘DarkNet’ के जरिए बेचने का आरोप है। आरोप है कि उसने 10 साल में 50 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया। इस मामले में उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक स्पेशल कोर्ट ने रामभवन को 30 नवंबर तक पहले सीबीआई के पास न्यायिक हिरासत में भेजा था।
बताया जा रहा है कि जिन बच्चों का शोषण किया जा रहा है उनमें से सभी 5 से 16 साल के बीच के उम्र के हैं। यह सभी बांदा, चित्रकूट औऱ हमीरपुर के रहने वाले है। आरोपी के घर पर छापेमारी के दौरान जांच टीम ने Sex Toys, लैपटॉप, 8 लाख रुपए कैश और अन्य सामानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में Child Sexual Abuse Material (CSAM) बरामद किया था।
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला था कि आरोपी पीड़ित लड़कों को मोबाइल फोन या अन्य सामान देता था ताकि वो अपना मुंह ना खोलें। दरअसल सीबीआई ने एक स्पेशल यूनिट बनाई है जो ऑनलाइन चाइल्ड पोर्न फैलाने वाले लोगों पर नजर रखती है। इस यूनिट को सबसे पहले यूपी में बच्चों के यौन उत्पीड़न का पता चला था। इसके बाद जांच टीम ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और छानबीन चालू की गई थी।
इसी साल नवंबर के महीने में जांच टीम ने चित्रकूट से आऱोपी रामभवन को गिरफ्तार किया। जांच टीम को यह भी पता चला है कि आरोपी रामभवन कई विदेशी लोगों के संपर्क में भी था। जिन्हें वो वीडियो और तस्वीरें बेचा करता था। इस मामले में रामभवन की पत्नी पर आरोप है कि वो इस गुनाह के गवाहों को लालच देती थी। वो गवाहों को प्रभावित कर अपने पक्ष में करना चाहती थी और इसी आरोप में उसे पकड़ गया है।