राजस्थान में रीट परीक्षा (REET Exam 2022) के दौरान परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के दौरान सख्ती दिखाई गई, जिसमें छात्राओं/महिलाओं के कपड़ो की बटन और आस्तीन काट दी गई और दुपट्टे तक उतरवा दिए गए। हालांकि, यह सारी प्रक्रिया नियमों के तहत की गई, जो कि सरकार द्वारा जारी की गई थी।
डूंगरपुर का मामला
रीट परीक्षा 2022 के पहले दिन राजस्थान के डूंगरपुर में 32 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर अभ्यर्थी सुबह से पहुंचना शुरू हो गए थे। रीट परीक्षा को लेकर डूंगरपुर में 32 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटर्स पर सुबह 6 बजते ही स्टूडेंट्स का पहुंचना शुरू हो गया था। साढ़े 8 बजे से स्टूडेंट का परीक्षा सेंटर पर प्रवेश शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स को चेकिंग की परीक्षा से गुजरना पड़ा।
चेकिंग के दौरान हुआ ये सब
जब परीक्षा की बारी आई तो चेकिंग के समय काफी सख्ती दिखी, जिसमें महिलाओं और छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। चेकिंग में नियमानुसार, महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा दिए गए। इसके अलावा, सलवार-कुर्ते पर लगे बटन तक को काट दिया गया। धातु (मेटल) से जुड़ी सभी वस्तुएं (गहने-आभूषण) सब उतरवा दिया गया।
उतरवा दिया मंगलसूत्र और घाव पर लगे बैंडेज
सेंटर्स पर चेकिंग के दौरान बात यहीं नही रुकी बल्कि कुछ अभ्यर्थियों को अपनी चोटों पर बंधी पट्टी और बैंडेज तक हटाना पड़ा। महिलाओं ने एक बार तो थोड़ी नाराजगी जताई लेकिन अंततः मंगलसूत्र, चूड़ियां और साड़ी के पिन भी हटाने पड़े। इसके बाद साभी को नर्देश दिया गया कि वह अपने जूते-चप्पल बाहर ही उतार कर अपने कमरों में जाएं।
केरल में हो चुका है बवाल
आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में रीट परीक्षा के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में 11 हजार 160 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि दोपहर के समय दूसरी पारी में 9 हजार 216 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बता दें कि, बीते दिनों केरल में नीट परीक्षा (NEET Exam) के एक सेंटर पर छत्रों को छात्राओं को इनरवियर उतारने के लिए मजबूर कर दिया गया था, जिसके बाद काफी हंगामा मचा तो पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।