Royal Enfield बुलेट चलाई तो लड़की को घर में घुसकर धमकाया, हवाई फायरिंग कर कहा- दोबारा दिखी तो जान से मार देंगे
लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि बदमाश लड़कों ने मेरे घर के अंदर हवाई फायरिंग की और मेरे पीछे-पीछे छत तक आ गए, जहां मैं उनसे बचने के लिए भागा था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की।

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक गांव में एक लड़की के बुलेट मोटरसाइकिल (Royal Enfield Bullet) चलाने को लेकर उसे और उसके पिता को कथित तौर पर धमकी देने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला जारचा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मिलक खताना गांव का है। आरोपी शख्स की पहचान सचिन, कल्लू और एक अज्ञात व्यक्ति के तौर पर हुई है। आरोप है कि इन लोगों ने घर के अंदर हवाई फायरिंग भी की थी।
क्या है मामला: पुलिस अधिकारी सुनील मावी के मुताबिक, उनकी बेटी 31 अगस्त को गांव में बुलेट (रॉयल एनफील्ड) चला रही थी, जो इन तीनों लोगों को नागवार गुजरा। मावी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘बाद में उसी दिन दोपहर में चार लोग, जिनमें से दो मेरे जान-पहचान वाले थे, मेरे घर आए और मुझे चेतावनी दी कि अगर मेरी बेटी फिर से बुलेट चलाती दिखी तो वे हम दोनों को मार डालेंगे।’’ पिता ने आरोप लगाया, ‘‘यहां तक कि उन्होंने मेरे घर के अंदर हवाई फायरिंग की और मेरे पीछे-पीछे छत तक आ गए, जहां मैं उनसे बचने के लिए भागा था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट की और मदद के लिए मेरे चिल्लाने पर वे वहां से चले गए।’’
पुलिस का बयान: जारचा के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला लड़की के मोटरसाइकिल चलाने का विरोध करने और परिवार को धमकी देने समेत अन्य कारणों को लेकर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 506 (आपराधिक धमकी), 504 (जानबूझकर अपमानित करना), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 352 (हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 425 (जबरन घर में घुसना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कुमार ने कहा, ‘‘जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।