Crime In Delhi: तिलक विहार थाना क्षेत्र में नेपाल से दिल्ली मिलने के लिए आए शख्स की हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी पुलिस को शुक्रवार को मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि गले पर वार कर शख्स की हत्या की गई है। मृतक की पहचान नेपाल के कालीकटर निवासी राजकुमार गालन (43) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीआरपीएफ कैंप के पास कूड़े में मिली लाश
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने शनिवार को बताया कि जानकारी मिली थी कि तिलक विहार में सीआरपीएफ कैंप के पास कूड़ा खत्ता के पास एक 30 साल के शख्स का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर पता लगाया कि शख्स के गले पर कटे का गहरा निशान है। अपराध और फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौका मुआयना किया है। छानबीन में पता चला कि राजकुमार काम की तलाश में विकासपुरी में रहने वाले अपने दोस्तों से मिलने आया था।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के लिए टीमों का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल तिलक नगर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिहार में हत्या की वारदात में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) की टीम ने बिहार में हत्या के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस की टीम ने पंजाबी बाग ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को दबोचा है। इनकी पहचान छपरा, बिहार निवासी धीरज कुमार सिंह (25) और लखू सिंह उर्फ लक्ष्मण (27) के तौर पर की गई है।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात में ठिकाना बना लिया था। वह दिल्ली में नए ठिकाने की तलाश में आए थे। पर इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।