ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। आरोप है कि सुशील कुमार ने अपने साथी पहलवान सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। अब सुशील कुमार ने जेल अथॉरिटी से टेलीविजन देने की मांग की है। कुमार का कहना है कि वह कुश्ती जगत में चल रही खबरों से अपडेट रहना चाहता है इसलिए उसकी मांग को स्वीकार कर लिया जाए।
ये कोई पहली बार नहीं है जब सुशील कुमार ने जेल में अपने लिए कोई विशेष सुविधा की मांग की हो। इससे पहले उसने दिल्ली कोर्ट से विशेष खाना और प्रोटीन शेक देने की मांग की थी। इसके अलावा उसने कुछ जिम का सामान भी मांगा था। हालांकि कोर्ट ने उसकी अर्जी को खारिज कर दिया था। जिसकी वजह से अब उसे जेल का खाना ही खाना पड़ रहा है। इसके अलावा उसे कोई विशेष सुविधा भी नहीं दी जा रहा है।
साथी पहलवान की हत्या का आरोपी है सुशील कुमार: तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया, ‘सुशील कुमार के वकील की तरफ से हमारे पास रिक्वेस्ट आई थी और उसकी एप्लीकेशन भी शुक्रवार को जमा की गई थी। वह जेल के बाहर हो रही चीजों से अपडेट रहना चाहता है इसलिए उसने हमसे टीवी देने की मांग की है। इसके अलावा वह टीवी पर कुश्ती देखने की भी मांग कर रहा है।’ बता दें सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नंबर 2 शिफ्ट कर दिया गया है और अभी उसे अन्य कैदियों से बिल्कुल अलग रखा गया है।
सुशील कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। उसके बैरेक के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोप है कि 4 मई को सुशील कुमार अपने साथी को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में लाया था और यहां उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रोपर्टी को लेकर कोई विवाद था जिसके बाद सुशील ने अपने साथियों के साथ सागर को उसके फ्लैट से उठाया था। सागर और उसका दोस्त सुशील के फ्लैट में ही रह रहे थे, लेकिन वह उनसे फ्लैट खाली करवाना चाहता था।