Sriganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar District, Rajasthan) में एक मां ने अपने प्रेमी की मदद से तीन साल की बेटी का कत्ल कर दिया। मां की ममता को शर्मसार को करने वाले इस सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस पूछताछ में हत्या की आरोपी मां ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। लाश को ठिकाने लगाने में महिला और उसके प्रेमी से हुई चूक के बाद इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो पाया है।
पुलिस पूछताछ में हुआ Murder Case का खुलासा
पुलिस पूछताछ में हत्या के दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लाश को चलती ट्रेन (Moving Train) से नहर में फेंक कर ठिकाना लगाने की कोशिश की थी। निशाना चूकने से बच्ची की लाश रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर ही गिर गई थी। लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त की और पूछताछ के लिए महिला को थाना बुलाया था। पुलिस पूछताछ में शुरुआती हील-हवाली के बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या (Murder Case) के दूसरे आरोपी उसके प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, पूरी वारदात के बारे में बताया
श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक (Sriganganagar SP) आनंद शर्मा ने बताया है कि अपनी तीन साल की बेटी की हत्या कर लाश को चलती ट्रेन से फेंक कर ठिकाने लगाने की कोशिश के आरोप में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को गुरुवार को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। पुलिस ने बताया कि गला घोंटकर अपनी बेटी की हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी की पहचान सुनीता और सन्नी उर्फ माल्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला सुनीता के पांच बच्चे हैं। वह श्रीगंगानगर के शास्त्री नगर इलाके में अपने प्रेमी सन्नी और उसकी दो बेटियों के साथ रहती हैं। उसके पति तीन बच्चों के साथ अलग रहते हैं।
इस वजह से हुआ Murder Case का पर्दाफाश
पुलिस ने इस मामले में बताया कि सोमवार और मंगलवार की रात महिला ने अपनी तीन साल की बेटी किरण का गला घोंटा। इसके बाद अपने प्रेमी सन्नी की मदद से उसकी लाश को चादर में लपेट कर श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन (Sriganganagar Railway Station) ले गई। हत्या के दोनों आरोपी सुबह छह बजकर 10 मिनट पर ट्रेन में सवार हो गए।
फतुही रेलवे स्टेशन से पहले नहर पर बने पुल पर पहुंची तो दोनों ने बच्ची की लाश को चलती ट्रेन (Moving Train) से नीचे नहर में फेंकने की कोशिश की। उनका निशाना चूकने और ट्रेन की स्पीड की वजह से लाश नहर की बजाय रेलवे ट्रैक के पास गिर गया। पुलिस ने मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास से बच्ची की लाश बरामद (Deadbody Found) किया था।