‘भारी सामान से हुआ हमला’: पुलिस ने बताया कि उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि 56 वर्षीय सुरेश पर किसी भारी-भरकम सामान से सिर पर हमला हुआ था, जिसके चलते उनका सिर कुचल गया और मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा सके। सुरेश हैदराबाद के अमीरपेट इलाके में एक अपार्टमेंट में रहते थे।
पत्नी चेन्नई, बेटी दिल्ली और बेटा यूएस मेंः मूल रूप से केरल के रहने वाले सुरेश करीब 20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे। मंगलवार को जब उनके सहकर्मी उनसे संपर्क करने में नाकाम रहे तो उनकी पत्नी को जानकारी दी गई। चेन्नई में रहने वाली उनकी पत्नी परिजनों के साथ हैदराबाद के लिए निकले। इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि उनका शव फ्लैट में पड़ा था। सुरेश की बेटी नई दिल्ली में काम करती है, वहीं बेटा अमेरिका में रहता है।
विस्तार से जांच में जुटी पुलिसः इस घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मियों और परिजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस विस्तृत जांच में जुटी है। अभी इस वारदात को अंजाम देने वालों और वारदात के मकसद के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस सोसायटी के गार्ड्स और आसपास वालों से पूछताछ कर रही है।