हाथरस कांड को आरोपी के पिता ने दिया अलग एंगल- प्रेम प्रसंग में हुई लड़की की हत्या, बेटा दोषी है तो दंड दो
रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि क्या परिवार से आपका विवाद पुराना है? तब इसपर आरोपी के पिता ने कहा कि 'हां, हमारा विवाद पुराना है...उनके पिता ने कहा कि वो काफी गरीब हैं...लड़की का परिवार दबंग है..

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस कांड की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है। अब इस कांड के मुख्य आरोपी के पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे गोली मार दो…एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए आऱोपी के पिता ने कहा कि हम नारको टोस्ट के लिए तैयार हैं। जब न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि सीबीआई जांच और नारको टेस्ट की बात हो रही है क्या आप इसके लिए तैयार हैं? इसपर आरोपी के पिता ने कहा कि ‘हां, हम इसके लिए लिए तैयार हैं और ऐसा बिल्कुल होना चाहिए। मेरा बच्चा दोषी है तो फिर दंड दिया जाए।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘या तो मेरा बेटा या तो वो लड़की एक-दूसरे को कॉल करते होंगे…तो इन दोनों का कुछ ना कुछ तो रहा ही होगा…इतनी जानकारी तो है लेकिन कौन बेटा अपने पिता को यह सब बातें बताता है। मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैंने अपने बच्चे को पीटा और बाहर भेज दिया…लेकिन फिर भी ना तो उनकी लड़की मानी और ना ही मेरा लड़का माना…उसके चक्कर में इन लोगों ने अपनी लड़की की हत्या की है।’
रिपोर्टर ने जब उनसे पूछा कि क्या परिवार से आपका विवाद पुराना है? तब इसपर आरोपी के पिता ने कहा कि ‘हां, हमारा विवाद पुराना है…उनके पिता ने कहा कि वो काफी गरीब हैं…लड़की का परिवार दबंग है.. हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए…मेरा बच्चा दोषी हो तो गोली मार दो…’
आपको बता दें कि हाथरस में दलित लड़की से कथित गैंगरेप और उनकी मौत के बाद से हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में विपक्षी पार्टियां जहां सरकार को घेर रही हैं तो वहीं पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रही हैं।
#हाथरस के मुख्य आरोपी के पिता ने आज बड़ा खुलासा किया है, आखिर क्या वजह है कि ये इतना बड़ा घटनाक्रम हुआ? सालों पुरानी रंजिश का पीड़ित परिवार क्यों नहीं करता जिक्र? आरोपी और पीड़िता के प्रेम सम्बन्ध पर क्यों चूप्पी? ठाकुरों के अत्याचार की सच्चाई?
Ground Zero से देखिये ये रिपोर्ट- pic.twitter.com/UzzoBsLPmt— Shivam Pratap Singh (@shivampratapsi4) October 5, 2020
इस मामले में पुलिस ने सभी 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है उनमें संदीप, लवकुश, रामू और रवि शामिल हैं। राज्य सरकार ने इस मामले में पीड़ित के परिवार, आऱोपी और जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों का नारको टेस्ट करवाने की बात कही है। मामले की जांच एसआईटी भी कर रही है।