Virat Kohli and MS Dhoni: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बेटियों (Virat Kohli and MS Dhoni Daughters) के बारे में भद्दी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। यह प्राथमिकी दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा मामले का स्वत: संज्ञान लेने और कम से कम छह सोशल मीडिया खातों (Social Media Accounts) की पहचान करने के बाद दर्ज की गई है। इन अकाउंट्स के जरिए ट्विटर (Twitter) पर देश और दुनिया के महान क्रिकेटर (Cricketer) की बेटी पर अश्लील टिप्पणी की जा रही थी।
Delhi POlice IFSO Unit ने की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई (Delhi POlice IFSO Unit) ने ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तानों विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों के बारे में भद्दी टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर कम से कम छह सोशल मीडिया खातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली महिला आयोग (DCW) द्वारा मामले का स्वत: संज्ञान लेने और कम से कम छह सोशल मीडिया खातों (Social Media Accounts) की पहचान करने के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन अकाउंट्स से क्रिकेटरों की दो और सात वर्षीय बेटियों के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की जा रही थी।
DCW ने FIR के लिए भेजा था Delhi Police को नोटिस
दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है, “शिकायत की टिप्पणियों और अब तक की गई जांच के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की धारा 67 बी (डी) (इलेक्ट्रॉनिक रूप में यौन रूप से स्पष्ट गतिविधियों आदि में बच्चों को चित्रित करने वाली सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण के लिए सजा) के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) में प्रथम दृष्टया अपराध बनाया गया है।
Social Media Users को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चिन्हित सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) को नोटिस जारी किया जा रहा है। उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर (Twitter) से भी इस बारे में रिपोर्ट तलब की है। इसके पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर लिखा, ”मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिपण्णियों के मामले में FIR दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ़्तार होंगे और सलाख़ों के पीछे जाएंगे।”