Delhi Metro: कर्ज से परेशान था शख्स, उत्तम नगर पूर्वी स्टेशन की रेलिंग से कूदकर कर ली आत्महत्या
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद एक यातायात पुलिसकर्मी ने राजीव को माता चनन देवी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो स्टेशन पर 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने ऊंचे स्थान से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके अनुसार, उसने कर्ज के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तम नगर के हब्सल रोड की जे जे कॉलोनी के निवासी राजीव के रूप में हुई है।
रेलिंग से सड़क पर लगाई छलांगः पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे, उन्हें सूचना मिली कि उत्तम नगर पूर्वी मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने अवैतनिक क्षेत्र की रेलिंग से सड़क पर छलांग लगा दी है।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यातायात पुलिसकर्मी ने पहुंचाया अस्पतालः एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्यूटी पर मौजूद एक यातायात पुलिसकर्मी ने राजीव को माता चनन देवी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है। पिछले महीने भी मेट्रो के सामने कूदकर एक शख्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था।
विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ दी स्कूल की दीवार, परीक्षा की डेट भी बदल दी
नहीं मिला कोई सुसाइड नोटः जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय एक शख्स ने आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर सामने से आ रही मेट्रो के आगे छलांग लगा दी थी। इस घटना में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटनास्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। न ही पुलिस को कोई दस्तावेज बरामद हुए जिससे उसकी पहचान की जा सके। वहीं पिछले महीने ही दिल्ली के गुरू तेगबहादुर मेट्रो स्टेशन पर 12 के एक छात्रा ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।