Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में सामने आई श्रद्धा वालकर मर्डर केस जैसी वारदात की गुत्थी सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने युवक की हत्या करने के बाद लाश के टुकड़े कर फ्रीज में रखे थे। मौका पाकर आरोपी लाश के टुकड़ों को बाहर फेंकते थे।
Delhi Police Crime Branch ने किया मर्डर केस का खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि यह मामला 5 जून को सामने आया था। पांडव नगर मर्डर केस में मृतक का नाम अंजन दास है। इसकी बेरहमी से हत्या करने के आरोप में दास की पत्नी पूनम और बेटे दीपक को गिरफ्तार किया गया है। मां-बेटे ने मिलकर नशे की गोली खिलाकर अंजन दास का मर्डर किया और फिर लाश के टुकड़े कर फ्रिज में रखे। इसके बाद मौका देखकर लाश के टुकड़े को रात में बाहर फेंक देते थे। पुलिस ने इस्तेमाल किए गए रेफ्रिजरेटर को भी घर से बरामद कर लिया है।
जून में हुआ था अंजन दास का कत्ल
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव के मुताबिक अक्षरधाम मंदिर के पास पांडव नगर (Pandav Nagar Murder case) में रहने वाले एक युवक अंजन दास की हत्या इसी साल जून महीने में की गई थी। दिल्ली पुलिस ने पांडव नगर के पास रामलीला ग्राउंड में 5 जून को लाश के टुकड़े मिलने के बाद लगातार जांच को अंजाम तक पहुंचाया और अब जाकर इसका पूरा खुलासा किया है।
छह महीने तक लगातार जांच के बाद Murder Mistery का खुलासा, देखें वीडियो
शराब की लत, लालच और हवस के चलते हत्याकांड
रवींद्र यादव ने कहा कि मां और बेटे अंजन दास की बुरी आदतों से परेशान थे। अंजन दास के अवैध संबंधों का भी मामला सामने आया है। अंजन दास के शराब की लत, खुद न कमाने, मां-बेटे की कमाई हड़प लेने और घर की महिलाओं पर भी गंदी नजर रखने से पूनम और दीपक बेहद परेशान थे। अंजन दास और पूनम दोनों की यह दूसरी शादी थी।
घटनास्थल से जुड़ी कुछ तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज देखिए
पुलिस ने ऐसे किया पांडव नगर मर्डर केस का खुलासा
पुलिस ने बताया कि रामलीला ग्राउंड (Ramleela Ground) में स्थानीय लोगों मे पहले बदबू की शिकायत की थी। इसके बाद लाश के टुकड़े बरामद किए गए। फिर सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान एक महिला और लड़के को रात में ग्राउंड में कुछ फेंकते देखा गया था। पुलिस ने सुरागों के आधार पर जांच और पूछताछ को आगे बढ़ाया और अंत में मामले का खुलासा करने में कामयाब हो पाई। दिल्ली के महरौली में हाल ही में सामने आए श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के बाद ये दूसरा मौका है जहां लाश के टुकड़े करने और खराब होने से बचाने के लिए घरेलू फ्रिज में रखे जाने का मामला सामने आया है।
बता दें कि दिल्ली में आजकल श्रद्धा वालकर मर्डर केस की भी खूब चर्चा है। इस मामले के आरोपी आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को मुंबई से दिल्ली लाकर यहां उसकी हत्या की। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा और कई दिनों तक इन्हें ठिकाने लगाता रहा।