दिल्ली: PM मोदी की भतीजी के बाद अब जज के साथ झपटमारी, मोबाइल छीनकर भाग गए बाइक सवार बदमाश
दिल्ली में बाइक पर आए दो बदमाशों द्वारा मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन छिन लेने का मामला सामने आया है। बता दें कि यह घटना तब हुआ जब मजिस्ट्रेट फोन पर बात कर रहा था।

दिल्ली में आए दिन चोरी और स्नैचिंग की बाते आम हो चुकी हैं। ऐसे ही उत्तर दिल्ली में मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट का मोबाइल फोन छीन लिया। यह घटना कमला नगर इलाके में घटी है। मामले में पुलिस से शिकायत होने के बाद बदमाशों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है। बता दें कि इसी महीने पीएम मोदी की भतीजी के साथ भी झपटमारी का मामला सामने आया था जिसके बाद दिल्ली में बढ़ती अपराध को लेकर काफी आलोचना हुई थी।
फोन पर बात करते समय हुआ हादसाः पुलिस ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को बताया कि यह घटना सोमवार (14 अक्टूबर) की रात करीब आठ बजे की है। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट अपने फोन पर बात कर रहे थे। तभी मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने उनका फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। वहीं इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सीसीटीवी फुटेज की ली जा रही है मददः एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ महीनों में झपटमारी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।
दिल्ली में बढ़ रहें है अपराधः हाल ही में उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में दो व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दम्यंती बेन मोदी का हैंडबैग छीन लिया था। वहीं एक अन्य घटना में पिछले महीने दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क में झपटमारी का एक और मामला सामने आया है। बता दें कि इस झपटमारी से बचाव की कोशिश में महिला पत्रकार घायल भी हो गई थी।