कर्नाटक से भाजपा के एक बुजुर्ग विधायक ने एक महिला के अश्लील हरकत करने की शिकायत थाने में की है। उन्होंने कहा कि महिला ने उनको बार-बार व्हाट्सअप काल करके पहले परेशान करने की कोशिश की, बाद में उनको एक गंदा वीडियो शेयर किया। मना करने के बाद भी वह लगातार ऐसा करती रही। इसके बाद उन्होंने उस नंबर को ब्लाक कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता जीएच थिपारेड्डी (75) पांच बार के विधायक है। फिलहाल वह चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 31 अक्टूबर की शाम को उन्हें एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक महिला अश्लील हरकत करने लगी। विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि कॉलर ने फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद एक अश्लील वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने फोन करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थिपारेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि जब उन्हें पहली बार कॉल आया तो फोन करने वाले ने उनके सवालों का जवाब नहीं दिया। कुछ मिनटों के बाद, उन्हें एक और कॉल आया, जिसमें एक महिला अश्लील हरकत करने लगी। उन्होंने कहा कि एक पुलिस अधिकारी की सलाह पर उन्होंने पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी महिला की हरकत की वजह नहीं पता चल सकी
विधायक का कहना है कि काल करने वाली महिला का उद्देश्य क्या था और वह क्यों ऐसा कर रही थी, यह समझ में नहीं आ रहा है। चित्रदुर्ग साइबर क्राइम पुलिस ने यौन सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक प्रसारण के लिए आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शक्तिशाली मुरुगा मठ के विवादित प्रमुख पुजारी के मुखर समर्थक रहे हैं विधायक
बीजेपी सरकार के सत्ता में आने के बाद 2019 से थिप्पारेड्डी कर्नाटक कैबिनेट में जगह पाने के लिए इच्छुक रहे हैं। वह चित्रदुर्ग में शक्तिशाली मुरुगा मठ के प्रमुख पुजारी के मुखर समर्थक थे, जिन्हें सितंबर में मठ द्वारा संचालित एक छात्रावास में छात्रों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
कर्नाटक में हाल के वर्षों में संगठित गिरोहों द्वारा ऑनलाइन ब्लैकमेल और “यौन क्रिया करके पैसे ऐंठने” के कई मामले सामने आए। इनमें से कुछ मामलों में पीड़ित ने आत्महत्या कर ली है।