कांग्रेस विधायक पर चाकू लेकर टूट पड़ा 20 साल का शख्स, खौफनाक हमले में हालत गंभीर, देखें वीडियो
विधायक पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय फरहान के रुप में हुई है। घटना रविवार (17 नवंबर) की बताई जा रही है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमले की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक पर सरेआम चाकू से हमले का मामला सामने आया है। घटना मैसूर (Mysuru) की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक तनवीर सैत एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे, वहां अचानक 20 साल के एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। धारदार चाकू से हुए हमले में विधायक गंभीर रुप से चोटिल हो गए, उन्हें तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। विधायक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
हमले की वजह पता नहींः एएनआई के मुताबिक विधायक पर हमला करने वाले शख्स की पहचान 20 वर्षीय फरहान के रुप में हुई है। घटना रविवार (17 नवंबर) की बताई जा रही है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हमले की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
Karnataka: Congress MLA Tanveer Sait was attacked with a sharp knife by a man, Farhan, during an event y’day in Mysuru. The MLA was admitted to a hospital & the attacker was taken into police custody. The reason behind the attack is yet to be ascertained. Investigation underway. pic.twitter.com/NH813Fic50
— ANI (@ANI) November 18, 2019
मैसूर पुलिस कमिश्नर ने की मुलाकातः मैसूर के पुलिस कमिश्नर ने भी विधायक से मुलाकात की और इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया। तनवीर मैसूर के नरसिम्हाराजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। फिलहाल समर्थकों और नेताओं के उनसे मिलने का सिलसिला जारी है।
Hindi News Today, 18 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
कानून व्यवस्था की खुली पोलः विधायक पर सरेआम हुए इस हमले में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। समर्थकों ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस के सामने प्रदर्शन भी किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।