यूपी पुलिस को खुलेआम चुनौती! सटोरियों ने सट्टा एजेंट बनने के लिए निकाला विज्ञापन, शहर की दीवार पर चिपकाए पोस्टर
बदनामी के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने तुरंत छापा मार अलग-अलग इलाकों के कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यूपी में कुछ लोगों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। इसकी वजह से वे अब पुलिस को खुलेआम चुनौती देने लगे हैं। पीलीभीत जिले में सटोरियों ने नौकरियों के विज्ञापन की तरह सट्टा एजेंट बनने के लिए विज्ञापन निकालकर शहर की दीवारों पर पोस्टर चिपका दिए। विज्ञापन साफ-साफ बता भी दिया कि उन्हें पुलिस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अच्छी सेटिंग है। यह भी बता दिया कि थोड़े पैसे लगाएं और हजारों ले जाएं।
जब जिले में इसका वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। बदनामी के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने तुरंत छापा मार अलग-अलग इलाकों के कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली, सुनगढ़ी, जहानाबाद समेत कई दूसरे क्षेत्रों से करीब 10 सटोरियों को पकड़ा गया है। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हालांकि मास्टरमाइंड अब भी फरार है।