हनुमान चालीसा का पाठ करने की थी अपील, अब भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर धमकी व गालियां; केस दर्ज
प्रज्ञा ठाकुर के मुताबिक 'फोन करने वाले शख्स ने ना सिर्फ मुझे गालियां दी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।'

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि उन्हें फोन पर धमकियां और गाली दी गई है। इस संबंध में थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमला नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। थाने के इंचार्ज विजय सिसोदिया ने बुधवार (29-07-2020) को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘भाजपा सांसद को फोन पर गाली और धमकी देने के मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।’ पुलिस के मुताबिक प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे फोन पर अज्ञात युवक ने फोन कर धमकी दी है।
पुलिस के मुताबिक फोन करने वाले ने सासंद को गालियां भी दी हैं और साइबर सेल सांसद को फोन करने वाले शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है आरोपी के पकड़े जाने के बाद उसपर कानून के मुताबिक केस भी दर्ज किया जाएगा।
इधर भाजपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगलवार को उन्हें इंटरनेशनल नंबर से काफी फोन आया। प्रज्ञा ठाकुर के मुताबिक ‘फोन करने वाले शख्स ने ना सिर्फ मुझे गालियां दी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।’
आपको याद दिला दें कि हाल ही में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रही थीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था की, ‘‘आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने व लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए आध्यात्मिक प्रयास करें।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें।’’प्रज्ञा ने आगे कहा था कि ‘‘पांच अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।’’