Police Solved Hema Murder Mistry: बिसरख पुलिस(Bisrakh Police) ने गौर मॉल (Gaur Mall) में नौकरी (Job) करने वाली हेमा चौधरी (Hema Chaudhary) हत्याकांड का केस (Murder Case) को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दादरी की रहने वाली पायल भाटी (Payal Bhati) ने अपने दोस्त अजय ठाकुर (Ajay Thakur), जो कि सिकंदराबाद का रहने वाला था उसके साथ मिलकर हेमा की गला रेतकर हत्या की थी। पुलिस के सामने पायल और अजय ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिए हैं। 12 नवंबर को अजय हेमा को 5 हजार रुपये देने के बहाने पायल घर बुलाता है वहां वो पायल के खाने में नींद की गोली मिलाकर उसे बेहोश कर देता है। इसी दौरान पायल और अजय मिलकर हेमा की हत्या कर देते हैं।
Gaur City के एक शोरूम में पायल की हेमा से हुई थी मुलाकात
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हेमा गौर सिटी के एक शोरूम में जॉब करती थी जहां पायल और हेमा की मुलाकात हुई थी। हेमा को पैसों की सख्त जरूरत थी, अजय ने उसे रुपये देने के बहाने 12 नवंबर को पायल के घर बुलाया था, जहां पायल ने अपने घर में मौजूद सभी लोगों के खाने में नींद की गोली मिला दी और वारदात को अंजाम दे दिया। इसके बाद पायल ने गरम तेल से हेमा के चेहरे को जला दिया ताकि वो पहचान में न आ सके और उसके हाथों की नसें काट दी। पायल ने उसके कपड़े भी बदल कर अपने कपड़े पहना दिए ताकि ऐसा लगे कि पायल ने आत्महत्या कर ली हो।
गिरफ्तारी के बाद Payal ने कबूला गुनाह
वारदात को अंजाम देने के बाद पायल और अजय दोनों वहां से फरार हो गए। घटना के तीन दिन बाद यानि कि 15 नवंबर को पुलिस ने हेमा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की। अब इस मामले में पुलिस ने हेमा की हत्या के आरोप में अजय और पायल को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार (2 दिसंबर) को पुलिस ने इस पूरी घटना का खुलासा किया, जिसमें पायल ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि साजिश रचने के लिए उसने क्राइम के कई सारे सीरियल्स देखे थे।
हेमा मर्डर केस की टाइम लाइन
- साल 2020 पायल और अजय की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई दोनों में रोज बातचीत होने लगी।
- मई 2022 में पायल के माता-पिता ने सुसाइड किया
- पायल ने 4 लोगों के खिलाफ माता-पिता को खुदकुशी के लिए उकसाने पर केस दर्ज करवाया लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया।
- पुलिस के एक्शन नहीं लेने की वजह से पायल ने बदला लेने का प्लान बनाया
- पायल ने अजय को मोहरा बनाया और कहा कि अगर वो बदला लेने में उसकी मदद करेगा तो वो उससे शादी कर लेगी।
- उसने अजय से कहा कि अगर वह उसका बदला लेने में मदद करेगा तो वह उससे शादी करेगी।
- अजय ने पायल के प्लान के तहत उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया अब दोनों पायल के कद काठी की लड़की ढूंढने लगे।
- नवंबर 2022 के पहले सप्ताह में अजय की एक दोस्त हेमा से पायल की मुलाकात होती है जो कि बिलकुल पायल के कद काठी की होती है।
- हेमा नोएडा एक्सटेंशन के गौर मॉल के एक शो रूम में काम करती है। पायल और अजय हेमा को लेकर प्लान बनाते हैं।.
- 12 नवंबर 2022 को पायल के घर हेमा की हत्या करके उसकी पहचान मिटा देते हैं और पायल के कपड़े पहना कर पायल और अजय फरार हो जाते हैं।
- पहचान मिटाने के लिए हेमा के चेहरे पर गर्म तेल डाल देते हैं और एक सुसाइड नोट भी लिख देते हैं।
- 27 नवंबर 2022 को अजय और पायल ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर लेते हैं।
- 2 दिसंबर 2022 को बिसरख पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर लेती है और पूरे राज का भंडाफोड़ कर देती है।
हेमा को अजय की आखिरी कॉल से Police को मिला सुराग
पुलिस ने बताया कि मृतका हेमा के मोबाइल फोन पर लास्ट कॉल अजय की मिली जिसके बाद उनके शक की सुई अजय पर गई। जब अजय के फोन कॉल ट्रेस किए गए तो पुलिस को शक हुआ कि अगर मृतका हेमा है तो पायल कहां गई। इस तरह से पुलिस ने दोनों की खोजबीन शुरू की और एक के बाद एक कड़ियों को जोड़ते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।