मशहूर Tiktok स्टार Dazhariaa Quint Noyes की मौत ने उनके फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। महज 18 साल की Dazhariaa Quint Noyes को उनके चाहने वाले Dee के नाम से भी जानते थे। एक बड़ी हैरानी की बात यह भी है कि इस टिकटॉक स्टार ने अपना एक वीडियो भी Instagram पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो नाचती और गाती नजर आई थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा था कि ‘ठीक है, मुझे पता है कि मैं आप सभी को कष्ट दे रही हूं। यह मेरा अंतिम पोस्ट है।’
इसके बाद Dazhariaa Quint Noyes के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि Dazhariaa Quint Noyes सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थीं। टिकटॉक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से भी ज्यादा थी। इसके अलावा लाखों लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते थे। यूट्यूब पर उनके सब्सक्राइबर की संख्या काफी ज्यादा थी।
Dazhariaa Quint Noyes की मौत से दुखी उनके पिता रहीम आला ने कहा कि ‘8 फरवरी को मेरी बेटी हमें बहुत जल्द छोड़ कर चली गई। वो परियों के साथ उड़ने चली गई है। वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त थी। मैं उसे दफनाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हूं। मैं जब घर आता था तो वो मुझे देख कर काफी खुश होती थी। मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि वो एक बार मुझे अपने तनाव और इस सुसाइड के विकल्प के बारे में बताती। मैं अब घर आऊंगा तो तुम मुझे नजर नहीं आओगी।’
[ie_dailtioymon id=x7z8j42]
टिकटॉक स्टार की मौत से दुखी उनके फैंस ने उनके यूट्यूब पेज पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर Dazhariaa Quint Noyes के प्रशंसकों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सभी अपने स्टार के जाने से दुखी हैं।