चौपाल: बेरोजगारी का दंश
सरकार रोजगार देने का वादा तो करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रही है। आज टीवी चैनलों पर भी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे गायब हो गए हैं।

पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में फैली भयानक कोरोना महामारी के कारण हजारों लोगों के रोजगार छिन गए। इस महामारी के कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई। हजारों पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। दिनोंदिन महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
सरकार रोजगार देने का वादा तो करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पा रही है। आज टीवी चैनलों पर भी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे गायब हो गए हैं।
इस संकट के समय मे भी नेताओं को सत्ता की चिंता है, जनता की नहीं! बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर तो किसी नेता का ध्यान ही नहीं जाता, फिर भी लाखों युवा रोजगार न होने के कारण सरकार से आस लगाए बैठे हैं।
’पूनमचंद सिर्वी, कुक्षी, मप्र