विज्ञान ने हमें हर मौसम से बचने के लिए बहुत सी चीजें दी हैं। लेकिन अगर हम इनका सावधानी से प्रयोग न करें तो यह हमारे लिए कभी भी हानिकारक बन सकती हैं। अक्सर खबरें भी पढ़ने और सुनने को मिलती हैं कि इन चीजों के प्रयोग करते समय कोई हादसा हो गया। सर्दियों में गैस गीजर, कोयले की अंगीठी और अन्य गर्मी प्रदान करने वाले उपकरण लोगों की जान के दुश्मन भी बन जाते हैं।
सर्दियों के मौसम में नहाने के लिए लोग गैस से चलने वाले गीजर का भी प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन इसके प्रयोग में जरा-सी भी असावधानी किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। इस बात के लिए जागरूकता शायद ही कहीं दिखाई देती है कि गैस गीजर को बाथरूम में लगाने के साथ-साथ एक खिड़की जरूर रखना चाहिए। लोगों को चाहिए कि जहां गैस गीजर लगा हो, वहां हवा बाहर निकलने के लिए जगह हो।
साथ ही गैस सिलेंडर को बाथरूम में नहीं रखना चाहिए। बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर नहीं सोना चाहिए। ऐसा करना जान पर भारी पड़ सकता है। इससे संबंधित खबरें अक्सर आती रहती हैं। यों बिजली से चलने वाले गीजर, हीटर, बलोर और अन्य सभी का भी सावधानी से प्रयोग करना चाहिए।
एक बात यह भी याद रखने की जरूरत है कि बिजली से चलने वाले उपकरणों का प्रयोग घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर भी जरूरत अनुसार ही करना चाहिए। जरूरत से ज्यादा प्रयोग कई बार अपने लिए ही नुकसानदेह साबित होता है। यों बिजली का दुरुपयोग पर्यावरण के लिए तो हानिकारक है ही, साथ ही सरकारी खजाने पर इससे नकारात्मक असर पड़ता है, जिसकी भरपाई सरकारें महंगाई बढ़ाकर हमसे ही करती हैं।