चौपाल: संयम जरूरी
जब से उड़ी में आतंकवादी हमला हुआ है भारतवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं और भारत सरकार को भी चाहिए कि उड़ी के गुनहगारों को सबक सिखाया जाए। लेकिन भारतीय टीवी मीडिया जिस तरह टीआरपी के लिए लगातार कार्यक्रमों में कह रहा है कि […]
जब से उड़ी में आतंकवादी हमला हुआ है भारतवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं और भारत सरकार को भी चाहिए कि उड़ी के गुनहगारों को सबक सिखाया जाए। लेकिन भारतीय टीवी मीडिया जिस तरह टीआरपी के लिए लगातार कार्यक्रमों में कह रहा है कि भारत की युद्ध रणनीति ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की रहेगी या भारत खुफिया तरीके से हमला करेगा, यह बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। मीडिया को चाहिए कि वह फिलहाल लड़ाई से संबंधित कोई बात न करे और युद्ध से जुड़ी बातों को न उछाले। हमें यकीन है कि भारतीय सेना हर प्रकार से सक्षम है। वह पाकिस्तान को सबक सिखा कर उड़ी हमले का बदला जरूर ले लेगी। तब तक सभी देशवासियों को संयम रखने की आवश्यकता है।
’सौरभ बहुगुणा, नई दिल्ली
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App