’देवानंद राय, दिल्ली
ये कैसा प्रचार!
राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर है’ कह कर वोट मांग रहे हैं, तो प्रियंका अपनी दादी के नाम पर। इनमें से कोई भी मनमोहन सरकार के दस साल के कामकाज पर या अमेठी-रायबरेली में विकास-कार्य के नाम पर वोट नहीं मांग रहा। इनका नकारात्मक और परिवारवादी प्रचार बताता है कि दोनों के पास रचनात्मक या विकास-संबंधी कुछ भी कहने योग्य नहीं है। प्रियंका गांधी को समझना चाहिए कि जनता काम के बारे में जानना चाहती है। क्या आपने अपनी मां और भाई के लोकसभा क्षेत्र में संपूर्ण विकास हेतु गोद लिए गए गांवों- उड़वा और जगदीशपुर- में कोई काम करके दिखाया, जबकि 2015 में आपने ये जिम्मेदारी खुद स्वीकार की थी।
’आस्था गर्ग, बागपत रोड, मेरठ
पर्यावरण के खातिर
आज हम लगातार प्रकृति का दोहन करते जा रहे हैं। इसके संरक्षण की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। इस तरह भावी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय लग रहा है। जीव प्रेमी और पर्यावरण संरक्षण हेतु राजस्थान के बिश्नोई संप्रदाय ने पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल कायम की है। यह संप्रदाय सदियों से ही प्रकृति के काफी गहरा करीब रहा है और समय-समय पर प्रकृति प्रेम की परीक्षाएं देता रहा है। यह समाज पेड़ बचाने हेतु अपना सिर कटवाने से भी नहीं कतराता। सन 1730 मे राजस्थान के जोधपुर मे खेजड़ली बचाव हेतु तीन सौ से ज्यादा महिलाओं व पुरुषों ने बलिदान दिया था जो पेड़ बचाव के लिए पूरी दुनिया मे अब तक का सबसे बड़ा बलिदान है। पिछले साल सलमान खान काला हिरण मामले को लेकर यह समाज एक बार फिर दुनिया के सामने आया। यह समाज विलुप्त होने की कगार पर खड़े काले हिरण, मोर, खरगोश जैसे वन्य प्राणियों को शिकारियों से बचाता रहा है। राजस्थान की अर्ध-शुष्क जलवायु व उच्च तापमान वाली पृष्ठभूमि में पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन हेतु सरकार के साथ इस समाज का भी अहम योगदान रहा है। समस्त विश्व को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों का भविष्य उज्जवल हो सके।
’श्रीनिवास पंवार बिश्नोई, बीकानेर