चौपाल : शर्मनाक राजनीति
हाथरस कांड को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने फायदे के लिए चर्चा में आ चुकी हैं।

हाथरस कांड की जांच अब सीबीआइ के हाथों में हैं। इस मामले को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने फायदे के लिए चर्चा में आ चुकी हैं। अपनी सत्ता वाले राज्यों में हो रहे ऐसे मामलों को नजरअंदाज कर दूसरी सत्ता वाले राज्यों में जाकर पीड़ित परिवार से मिलना इंसानियत तो है ही, साथ ही पार्टियों के लिए यह राजनीति करने का भी बहुत अच्छा समय है और ऐसे में यह तब ज्यादा महत्त्वपूर्ण हो जाता है जब पड़ोसी राज्य में चुनाव हो रहे हों।
हाथरस की ओर नेताओं की जो दौड़ लग रही है, उससे यह तो साफ है कि ऐसे समय में भी पार्टियां राजनीति करना नहीं छोड़ती। देशभर में रोजाना ऐसे कई कांड होते हैं जो जनता तक तो क्या सत्ता तक भी नहीं पहुंच पाते। लेकिन अगर राजनीति करने का मौका मिले तो सब राजनीतिक दल उठ खड़े होते हैं। सभी राजनीतिक दलों को समझना चाहिए कि ऐसे मामलों में राजनीति से जरूरी इंसाफ है।
’अमन माहेश्वरी, दिल्ली