Yamaha RX100 वो बाइक है जो 90 के दशक में युवाओं के बीच अपने डिजाइन, स्पीड और हल्के वजन को लेकर काफी लोकप्रिय थी लेकिन कुछ साल पहले कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। मगर इस बाइक को कंपनी फिर से लॉन्च करने की योजना पर कार रही है जिसके नए इंजन और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) की वापसी को लेकर पहले ही संकेत दे चुकी है। जिसमें यामाहा इंडिया के हेड इशिन चिहाना अपने एक बयान में इस बाइक की वापसी को लेकर कह चुके हैं कि कंपनी के पास यामाहा आरएक्स 100 की वापसी को लेकर प्लान है जिस पर काम जारी है।
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) क्या होगा इंजन में बदलाव
कंपनी अगर इस बाइक को वापस मार्केट में उतारती है तो उसमें डिजाइन तो वही पुराना हो सकता है लेकिन पुराने इंजन के साथ इस बाइक की वापसी नामुमकिन है। Yamaha RX100 में जो इंजन मिलता था वो 2 स्ट्रोक इंजन है जो बीएस6 मानकों पर खरा नहीं उतरता इसलिए यामाहा को इस बाइक का इंजन अपडेट करना ही होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक में मिलने वाले 2 स्ट्रोक इंजन की जगह इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक इंजन दे सकती है जो बीएस6 (BS6) स्टैंडर्ड वाला होगा। बाइक के साइज और वजन को देखते हुए कंपनी इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन दे सकती है जो 11 एचपी की पावर और 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) डिजाइन कैसा होगा
यामाहा आरएक्स 100 के डिजाइन और लुक्स को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को उसी डिजाइन में वापस लाएगी जो इसमें पहले मिलता था। मगर इस डिजाइन के साथ कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा बाइक में ऑल एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप शामिल है और साथ में डीआरएल भी दिया जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) क्या हो सकते हैं
बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, और डिजिटल ट्रिप मीटर को दिया जा सकता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट जैसे लेटेस्ट फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी इस बाइक को दो वेरिएंट के साथ उतार सकती है जिसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक के अलावा दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक वाला वेरिएंट शामिल हो सकता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5 टाइम एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर को लगाया गया जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100(Yamaha RX100) लॉन्च कर होगी
कंपनी ने यामाहा आरएक्स 100 के लॉन्च को लेकर अभी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।